09 May 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद (संत कबीर नगर) और सुल्तानपुर में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
देश की जनता शांति, समृद्धि, खुशहाली, सुरक्षा व सम्मान चाहती है और इसके लिए उन्होंने केंद्र में भारी बहुमत से ‘फिर एक बार, मोदी सरकार' बनाने का निश्चय कर लिया है। बीते पांच चरणों के मतदान में ही देश की जनता ने निर्णय दे दिया है कि आयेगा तो मोदी ही
*********
देश में 55 सालों तक और चार पीढ़ियों तक कांग्रेस पार्टी और उसके एक परिवार ने शासन किया लेकिन ‘गरीबी हटाओ' का नारा देकर गरीबों के साथ विश्वासघात करते हुए उन्हें और गरीबी में धकेलने का पाप किया जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को सशक्त बनाने का कार्य किया है
*********
आज देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा, महिलायें - सभी यही कामना कर रहे हैं कि श्री नरेन्द्र मोदी लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करते रहें लेकिन कांग्रेस, बहन मायावती और अखिलेश यादव हर दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं
*********
कांग्रेस, सपा और बसपा को यह सहन नहीं हो रहा कि इनकी वंश परंपरा को तोड़ कर एक अत्यंत गरीब और अति पिछड़ा का बेटा आज देश का प्रधानमंत्री कैसे बन गया? प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लिए ये नामदार कभी हिटलर, कभी मुसोलिनी, कभी हत्यारा तो कभी आतंकवादी का प्रयोग करते हैं
*********
महामिलावटी लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अपमान करने के लिए डिक्शनरी का कोई अपशब्द नहीं छोड़ा। मैं राहुल गाँधी, मायावती, अखिलेश यादव और महामिलावटी विपक्ष के तमाम नेताओं को स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि आप जितनी गालियों का कीचड फैलाओगे, कमल उतने ही शान के साथ खिल कर सामने आयेगा
*********
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश की जनता को ‘निजाम' अर्थात् नसीमुद्दीन सिद्दीकी, इमरान मसूद, आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के आतंक से मुक्ति दिलाई है
*********
जापानी बुखार से निजात दिलाने के लिए मोदी सरकार द्वारा किये गए प्रयासों से इसमें 58% से अधिक की कमी आई है, गोरखपुर में एम्स की स्थापना की गयी है, गोरखपुर खाद कारखाने को पुनः शुरू किया गया है। साथ ही, अब तक गन्ने का 62,000 करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया गया है
*********
जहां केवट ने घाट उतराई के लिए भगवान् श्री राम के पैर धोये थे, वहां पर भाजपा की योगी सरकार ने 80 फुट ऊंची निषादराज की प्रतिमा बनाने जा रहे है। श्रृंगवेरपुर में 34 करोड़ रुपये की लागत से निषादराज के लिए एक भव्य स्मारक भी योगी सरकार बनाने जा रही है
*********
10 सालों तक केंद्र में सपा-बसपा के समर्थन वाली यूपीए की सरकार थी और इनके समय 13वें वित्त आयोग में बुआ-भतीजे के समर्थन वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार ने उत्तर प्रदेश को महज 3,30,000 करोड़ रुपये दिए थे जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने यूपी को विकास के लिए लगभग 10,27,323 करोड़ रुपये दिए हैं
*********
बहन मायावती कहती हैं कि श्री नरेन्द्र मोदी पिछड़े नहीं हैं। मायावती जी सही कहती हैं, प्रधानमंत्री जी पिछड़े समाज से नहीं बल्कि अति-पिछड़े समाज से आते हैं। मुझे गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी ने एक गरीब और पिछड़े समाज के बेटे को मौक़ा दिया जो आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा रहे हैं
*********
सपा-बसपा के शासन में यूपी की पुलिस गुंडों से डरती थी जबकि आज गुंडे पुलिस से डरने लगे हैं और एनकाउन्टर के डर से गिरफ्तारी की गुजारिश किये फिरते हैं। भाजपा की योगी सरकार ने एंटी भू-माफिया स्क्वाड और एंटी रोमियो स्क्वाड गठित कर गरीबों और माताओं-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की है
*********
सपा-बसपा जैसी जातिवादी और परिवारवादी पार्टियों के शासन काल में एक सरकार जाति विशेष का ही भला होता था लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद बिना किसी जाति और धर्म के भेदभाव के ‘सबका साथ, सबका विकास’ किया गया
*********
मोदी की सरकार बनने के बाद पिछड़े लोगों को पहली बार संवैधानिक सम्मान दिया गया। पिछड़ों और दलितों का आरक्षण काटे बगैर सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है
*********
2019 का लोक सभा चुनाव जन-जन की आशाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रति समर्पित मोदी सरकार और जन-जन के साथ विश्वासघात करने वाली कांग्रेस एंड महामिलावटी कंपनी के बीच का चुनाव है। 2019 का लोक सभा चुनाव ‘मजबूर' सरकार बनाम ‘मजबूत' सरकार का चुनाव है
*********
एक ओर मोदी सरकार ने एयर स्ट्राइक करके देश को सुरक्षित किया है, दूसरी ओर कांग्रेस नेता कहते हैं कि आतंकियों और पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए। यह न्यू इंडिया है, आतंकवादियों को उसी की भाषा में जवाब देना जानता है। नया हिन्दुस्तान किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ता भी नहीं है
*********
कांग्रेस के साथी उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में अलग से प्रधानमंत्री की मांग की है। कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करे कि वह उमर अब्दुल्ला के बयान के साथ है या नहीं? जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। केंद्र में दोबारा मोदी सरकार का गठन होने पर हम जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को उखाड़ फेंकेंगे
*********
वोट बैंक की राजनीति के कारण राहुल गाँधी एंड कंपनी देशद्रोह के कानून को ख़त्म करने का वादा कर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। मैं राहुल गाँधी को बताना चाहता हूँ कि जब तक भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र सरकार है, भारत माता के टुकड़े करने वालों की जगह जेल की सलाखों के पीछे ही होगी
*********
केंद्र में पुनः श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर देश भर से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर निकलने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी
*********
उत्तर प्रदेश में बहुत सालों के बाद जातिवाद और परिवारवाद से ऊपर उठ कर विकास का एक माहौल बना है। यूपी की जनता मोदी-योगी की जोड़ी को 73 से ज्यादा सीटों पर विजयी बना कर महामिलावटी ठगबंधन को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लें ताकि उत्तर प्रदेश देश का नंबर एक राज्य बन सके
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, खलीलाबाद (संत कबीर नगर) और सुल्तानपुर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया तथा जातिवाद और परिवारवाद से ऊपर उठकर देश के विकास के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की जनता शांति, समृद्धि, खुशहाली, सुरक्षा व सम्मान चाहती है और इसके लिए उन्होंने केंद्र में भारी बहुमत से ‘फिर एक बार, मोदी सरकार' बनाने का निश्चय कर लिया है। बीते पांच चरणों के मतदान में ही देश की जनता ने निर्णय दे दिया है कि आयेगा तो मोदी ही।
श्री शाह ने कहा कि देश में 55 सालों तक और चार पीढ़ियों तक कांग्रेस पार्टी और उसके एक परिवार ने शासन किया लेकिन ‘गरीबी हटाओ' का नारा देकर गरीबों के साथ विश्वासघात करते हुए उन्हें और गरीबी में धकेलने का पाप किया जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को सशक्त बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सपा-बसपा के समर्थन से चलने वाली कांग्रेस सरकार वर्षों तक रही लेकिन इन्हें गरीबों के स्वास्थ्य की चिंता कभी नहीं हुई लेकिन मोदी सरकार ने देश के लगभग 50 करोड़ लोगों के लिए आयुष्मान भारत की शुरुआत कर प्रतिवर्ष गरीबों के लिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया। केवल चार महीने में ही 24 लाख से अधिक लोग इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। विगत पांच वर्षों में लगभग 7 करोड़ गरीब महिलाओं के घर में गैस कनेक्शन पहुंचाए गए, लगभग 9 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ, बिजली से वंचित 18 हजार गाँवों और ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई और लगभग दो करोड़ से अधिक गरीबों के लिए घर का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि आज देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा, महिलायें - सभी यही कामना कर रहे हैं कि श्री नरेन्द्र मोदी लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करते रहें लेकिन कांग्रेस, बहन मायावती और अखिलेश यादव हर दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कांग्रेस, सपा और बसपा को यह सहन नहीं हो रहा कि इनकी वंश परंपरा को तोड़ कर एक अत्यंत गरीब और अति पिछड़ा का बेटा आज देश का प्रधानमंत्री कैसे बन गया? प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के लिए ये नामदार कभी हिटलर, कभी मुसोलिनी, कभी हत्यारा तो कभी आतंकवादी का प्रयोग करते हैं। इन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का अपमान करने के लिए डिक्शनरी का कोई अपशब्द नहीं छोड़ा। मैं राहुल गाँधी, बहन मायावती, अखिलेश यादव और महामिलावटी विपक्ष के तमाम नेताओं को स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि आप जितनी गालियों का कीचड फैलाओगे, कमल उतने ही शान के साथ खिल कर सामने आयेगा। उन्होंने कहा कि बहन मायावती कहती हैं कि श्री नरेन्द्र मोदी पिछड़े नहीं हैं। मायावती जी सही कहती हैं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पिछड़े समाज से नहीं बल्कि अति-पिछड़े समाज से आते हैं। मुझे गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी ने एक गरीब और पिछड़े समाज के बेटे को मौक़ा दिया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी विगत पांच वर्षों में इस तरह का निर्णायक और गरीब-कल्याणकारी शासन चलाया है कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा-बसपा और भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार की तुलना करते हुए कहा कि सपा-बसपा के शासन में यूपी की पुलिस गुंडों से डरती थी जबकि आज गुंडे पुलिस से डरने लगे हैं और एनकाउन्टर के डर से गिरफ्तारी की गुजारिश किये फिरते हैं। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा जैसी जातिवादी और परिवारवादी पार्टियों के शासन काल में एक सरकार आती थी तो एक जाति विशेष का काम करती थी, दूसरी सरकार आती थी तो दूसरी जाति विशेष का काम करती थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद बिना किसी जाति और धर्म के भेदभाव के ‘सबका साथ, सबका विकास’ किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी सरकार ने एंटी भू-माफिया स्क्वाड बनाकर गरीबों की भूमि पर जबरन कब्जा जमाने वाले सपा-बसपा संरक्षित गुंडों पर नकेल कस कर उन्हें निर्भय किया है। इतना ही नहीं, एंटी रोमियो स्क्वाड गठित कर प्रदेश की माताओं-बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। महामिलावटी विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश की जनता को ‘निजाम' अर्थात् नसीमुद्दीन सिद्दीकी, इमरान मसूद, आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के आतंक से मुक्ति दिलाई है।
श्री शाह ने कहा कि 10 सालों तक केंद्र में सपा-बसपा के समर्थन वाली यूपीए की सरकार थी और इनके समय 13वें वित्त आयोग में बुआ-भतीजे के समर्थन वाली कांग्रेस की यूपीए सरकार ने उत्तर प्रदेश को महज 3,30,000 करोड़ रुपये दिए थे जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने यूपी को विकास के लिए लगभग 10,27,323 करोड़ रुपये दिए हैं। इसके अतिरिक्त डिफेंस कॉरिडोर, एक्सप्रेस वे, इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई योजनायें भी उत्तर प्रदेश में समुचित तरीके से चल रही है। उन्होंने कहा कि
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस और बुआ-भतीजे हमेशा पिछड़े-पिछड़े की बात करते हैं, 55 सालों से पिछड़े समुदाय के लोगों की मांग थी कि उन्हें संवैधानिक सम्मान मिले लेकिन कांग्रेस और सपा-बसपा ने कभी इसपर ध्यान नहीं दिया। मोदी की सरकार बनने के बाद पिछड़े लोगों को पहली बार संवैधानिक सम्मान दिया गया। पिछड़ों और दलितों का आरक्षण काटे बगैर सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। नरेन्द्र मोदी सरकार पिछले 5 सालों में युवाओं, गरीबों, आदिवासियों, महिलाओं, किसानों, गाँवों और शहरों के लिए 133 योजनायें लेकर आई है।
श्री शाह ने कहा कि 2019 का लोक सभा चुनाव जन-जन की आशाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रति समर्पित मोदी सरकार और जन-जन के साथ विश्वासघात करने वाली कांग्रेस एंड महामिलावटी कंपनी के बीच का चुनाव है। 2019 का लोक सभा चुनाव कांग्रेस, सपा, बसपा की ‘मजबूर' सरकार की चाह और जनता की ‘मजबूत' सरकार की मांग के बीच का चुनाव है। उन्होंने कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सभी दल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट हैं तो वहीं दूसरी ओर महामिलावट वाली राहुल गाँधी एंड कंपनी है जिसके न नेतृत्व का पता है, न नीति का और न ही सिद्धांत का। यदि गलती से भी महामिलावटी लोगों को सत्ता मिल गई (जिसके मिलने की कोई संभावना नहीं हैं) तो सोमवार को मायावती, मंगलवार को शरद यादव, बुधवार को देवगोड़ा जी, गुरुवार को अखिलेश यादव, शुक्रवार को शरद पवार, शनिवार को बहन ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनेंगीं और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा। क्या सवा सौ करोड़ वाले देश का लोकतंत्र ऐसे चल सकता है? ये लोग अपने स्वार्थ, भ्रष्टाचार और परिवार की भलाई के कारण राजनीति में आये हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा बलरामपुर में किये गए उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल बिहार वाजपेयी स्मारक स्थल की घोषणा बलरामपुर में की गयी, जापानी बुखार से निजात दिलाने के लिए मोदी सरकार द्वारा किये गए प्रयासों से इसमें 58% से अधिक की कमी आई है, गोरखपुर में एम्स की स्थापना की गयी है, गोरखपुर खाद कारखाने को पुनः शुरू किया गया है, अब तक गन्ने का 62,000 करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया गया है, बलरामपुर जनपद के 31,000 किसानों का ऋण माफ़ किया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11,000 से अधिक गरीबों को घर देने का काम किया गया, जन धन योजना के तहत 65,000 लोगों के खाते खुलवाये गए, 53,000 गरीबों को बीमे का फायदा पहुँचाया गया है, मुद्रा योजना के तहत 75,000 युवाओं को लोन दिया गया, उज्ज्वला योजना के तहत 1 लाख गरीबों को गैस कनेक्शन देने का काम किया गया, श्रावस्ती में 32,225 घरों में शौचालय बनाए गए और 1 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000 रूपये दिए गए, 1 लाख 40 हजार लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड वितरित किये गए। इसके अतिरिक्त, खलीलाबाद-बहराइच वाया डुमरियागंज-उतरौला बलरामपुर नई रेल लाइन का शिलान्यास किया गया। अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का एक सैटेलाइट कैम्पस बलरामपुर जिले में खोला गया। राम वनवास के प्रसंग का उल्लेख करते हुए श्री शाह ने कहा कि जहां केवट ने घाट उतराई के लिए भगवान् श्री राम के पैर धोये थे, वहां पर भाजपा की योगी सरकार ने 80 फुट ऊंची निषादराज की प्रतिमा बनाने जा रहे है। श्रृंगवेरपुर में 34 करोड़ रुपये की लागत से निषादराज के लिए एक भव्य स्मारक भी योगी सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा अध्यक्ष ने सिद्धार्थनगर क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे पूर्वांचल को एक विकसित प्रदेश बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। श्रावस्ती का क्षेत्र भगवान् बुद्ध के समय से चावल की खेती के लिए प्रसिद्ध रहा है। इस ऐतिहासिक गौरव को जीवित रखने के लिए एक जनपद एक उत्पाद के तहत चावल की खेती को महत्त्व दिया जा रहा है। सिद्धार्थ नगर में निषाद राज गुहा की स्मृति में एक स्मारक बनाने की शुरुआत की गयी। सिर्फ सिद्धार्थ नगर में 1 लाख से अधिक छोटे किसानों का ऋण माफ किया गया और 1 लाख किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डुमरिया गंज में 19,000 गरीबों को मकान देने का काम किया गया, 75,000 लोगों को सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया गया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत डेढ़ लाख लोगों को ऋण दिया गया, उज्ज्वला योजना के तहत 2 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया गया, 50,000 घरों में शौचालय बनाए गए और आयुष्मान भारत योजना के तहत 3 लाख लोगों को कार्ड देने का काम किया गया।
सुल्तानपुर में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद अकेले सुल्तानपुर में लगभग 45 हजार किसानों के ऋण माफ किये गए हैं, लगभग 25 हजार गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला है, लगभग 80 हजार लोगों के बैंक अकाउंट खोले गए हैं, लगभग 75 हजार गरीबों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये का बीमा मिला है, लगभग डेढ़ लाख से अधिक महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए और लगभग डेढ़ लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ मिल रहा है। 40 लाख रुपये तक के टर्न ओवर वाले छोटे व्यापारियों को जीएसटी से छूट दी गई है और पांच लाख रुपये तक की व्यक्तिगत इनकम को इनकम टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है।
एयरस्ट्राइक की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि पहले सर्जिकल स्ट्राइक और अब पुलवामा के बाद एयर स्ट्राइक करके देश को सुरक्षित करने का काम भाजपा नीत एनडीए सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा नीत एनडीए सरकार है जिसने एयर स्ट्राइक करके देश को सुरक्षित किया है, दूसरी ओर कांग्रेस के नेता कहते हैं कि आतंकवादियों से बातचीत होनी चाहिए, पाकिस्तान से बातचीत होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी कान खोलकर सुन ले, यह न्यू इंडिया है, आतंकवादियों को उसी की भाषा में जवाब देना जानता भी है और उन्हें जवाब देता भी है। नया हिन्दुस्तान किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन छेड़ने वालों को छोड़ता भी नहीं है।
कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करे कि अफस्पा को कमजोर कर के वह सेना के मनोबल को बढ़ाना चाहती है या गिराना चाहती है। कांग्रेस के साथी उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर में अलग से प्रधानमंत्री की मांग की है। कांग्रेस जवाब दे कि एक देश में दो प्रधानमंत्री कैसे हो सकता है? क्या जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं है? कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करे कि वह उमर अब्दुल्ला के बयान के साथ है या नहीं? उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा, इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता। उन्होंने कहा कि केंद्र में दोबारा मोदी सरकार का गठन होने पर हम जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को उखाड़ फेंकेंगे।
श्री शाह ने राहुल गाँधी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हम कहते हैं धारा 370 हटाओ लेकिन राहुल बाबा अपनी घोषणा पत्र में कहते हैं राजद्रोह का क़ानून हटाओ। आखिर क्यों? जेएनयू में देशद्रोही तत्वों द्वारा ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के नारे लगाए गए और राहुल गाँधी उन नारों के साथ खड़े होकर कहने लगे यह अभिव्यक्ति की आजादी है? क्या भारत माता के टुकड़े करना अभिव्यक्ति की आजादी है या देशद्रोह? मैं पूछना चाहता हूँ कि यदि देशद्रोह का कानून हटाते हैं तो भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वाले को किस कानून के तहत जेल में डालेंगे? वोट बैंक की राजनीति के कारण राहुल गाँधी एंड कंपनी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। मैं राहुल गाँधी को बताना चाहता हूँ कि जब तक भारतीय जनता पार्टी की नरेन्द्र सरकार है, भारत माता के टुकड़े करने वालों की जगह जेल की सलाखों के पीछे ही होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अवैध घुसपैठिये का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मोदी जी देश को दीमक की तरह चाट रहे अवैध घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए एनआरसी लेकर आये, लेकिन राहुल गाँधी एंड कंपनी इस पर हायतौबा मचाने लगी कि इन्हें क्यों निकाला जा रहा है, ये कहाँ जायेंगे? राहुल गाँधी के लिए ये घुसपैठिये वोट बैंक का सवाल हो सकता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए यह देश की सुरक्षा का सवाल है। केंद्र में पुनः श्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कोलकाता से लेकर कच्छ तक, पूरे देश भर से एक-एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर निकलने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से कहते हुए इस बात पर जोर दिया कि भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी का गठबंधन महज चुनावी गठबंधन नहीं है बल्कि भविष्य में कई चुनाव हम साथ में लड़ने वाले हैं और उत्तर प्रदेश के अति-पिछड़ों के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध भी हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश के विकास के लिए पिछले 5 सालों में ढेर सारे काम किये हैं और विश्वास दिलाते हैं कि अगले 5 सालों में देश को महाशक्ति बनायेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत सालों के बाद जातिवाद और परिवारवाद से ऊपर उठकर विकास का एक माहौल बना है। यूपी की जनता मोदी-योगी की जोड़ी को अगले 5 साल के लिए एक मौका और देकर 73 से ज्यादा सीटें जीतकर महामिलावटी ठगबंधन को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लें ताकि उत्तर प्रदेश देश का नंबर एक राज्य बन सके।