05 February 2020
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा दिल्ली के मयूर विहार (कोंडली), न्यू अशोक नगर (त्रिलोकपुरी) और कृष्णा नगर में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
दिल्ली में भाजपा एक बड़ी और ऐतिहासिक जनादेश की ओर बढ़ रही है। जनता ने झूठ और भ्रम की राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है। 11 फरवरी को देश के खिलाफ बातें करने वालों को जोर का झटका लगने वाला है
*********
इस चुनाव में एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की देशभक्तों की टोली है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और केजरीवाल सरकार है जो निर्लज्ज होकर कहते हैं कि हम शाहीन बाग़ के साथ हैं जहां से जिन्ना वाली आजादी और हिंदुस्तान को काटने की बात होती है
*********
दिल्ली में एक ओर मोदी सरकार है जो पाकिस्तान के घर में घुस कर आतंकियों पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करती है, वहीं दूसरी और कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी है जो सेना के शौर्य का सबूत मांगती है
*********
आज का दिन बहुत ही शुभ और ऐतिहासिक है क्योंकि आज के दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा कर दी है। उन्होंने ट्रस्ट को 67.7 एकड़ जमीन भी देकर भव्य राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त कर दिया है
*********
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जायेगी, प्राइमरी एजुकेशन के लिए साइकिल दी जायेगी और गरीब लोगों को दो रुपये प्रति किलो आटा उपलब्ध कराया जाएगा
*********
राज्य में कमल फूल की सरकार के गठन होने पर न केवल कूड़ा-कचरा के डंप को ख़त्म किया जाएगा बल्कि आगे से डंप बनने भी नहीं दिया जाएगा। सीवर से जुड़ी सभी समस्याओं का भी निदान किया जाएगा
*********
मोदी सरकार ने देश के हर गरीब को आयुष्मान भारत का कार्ड उपलब्ध कराया ता लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार है कि वह दिल्ली के गरीबों का हक मार कर बैठी है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के एक घंटे के अंदर ही हम आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे
*********
11 फरवरी को भाजपा की सरकार बनते ही देश को टुकड़े-टुकड़े करने की बात कहने वालों के खिलाफ चार्जशीट फाइल करने की परमिशन दे दी जायेगी
*********
केजरीवाल की पार्टी और कांग्रेस ने CAA के विरोध की आड़ में मुसलमान भाइयों को भड़का कर दिल्ली को दंगों और आगजनी में झोंकने का पाप किया जबकि CAA नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं। ऐसे लोगों के हाथों में दिल्ली सलामत नहीं रह सकती
*********
चाहे राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा हो, देशद्रोहियों पर कार्रवाई की बात हो, धारा 370 को ख़त्म करने की बात हो, CAA को लागू करना हो या आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक - मुझे समझ में नहीं आता कि राहुल गाँधी, अरविन्द केजरीवाल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा एक जैसी क्यों है?
*********
मैंने अपनी पूरी जिंदगी में केजरीवाल सरकार जैसी झूठ बोलने वाली सरकार कभी नहीं देखी। यदि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झूठ बोलने का कोई कंपीटिशन हो तो श्रीमान केजरीवाल हमेशा पूरी दुनिया में नंबर एक आएं!
*********
अरविन्द केजरीवाल हमेशा कभी अपने पुराने घोषणापत्र की बात नहीं करते कि उसमें से उन्होंने क्या-क्या किया है। पुराने घोषणापत्र का एक भी वादा केजरीवाल सरकार ने पूरा नहीं किया और अब वे पुनः दिल्ली की जनता को गुमराह करने झूठ का पुलिंदा लेकर आ गए हैं
*********
चाहे स्कूल और कॉलेज के निर्माण का वादा हो, फ्री वाई-फाई और सीसीटीवी लगवाने का वादा हो, डीटीसी की नई बसें उतारने का वादा हो, युवओं को रोजगार देने का वादा हो या अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का वादा - केजरीवाल सरकार ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया
*********
श्रीमान केजरीवाल ने माँ यमुना को स्वच्छ करने का वादा किया था। मैं चुनौती देता हूँ अरविन्द केजरीवाल को कि वे यमुना में डुबकी लगाकर दिखाएँ! यमुना को शुद्ध करना तो छोड़ो, केजरीवाल जी ने तो दिल्ली वालों को गंदा पानी पीने को मजबूर कर दिया
*********
जब 2019 में केंद्र में पुनः मोदी सरकार का गठन हुआ तो केंद्रीय स्तर पर ही सर्वे करा कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर लगभग 50 लाख लोगों को उनके घर का मालिकाना हक देने का बड़ा काम किया
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झुग्गी झोपड़ियों की जगह गरीबों को मकान देने की पहल की लेकिन केजरीवाल ने इसमें भी रोड़े अटकाए। दिल्ली की जनता इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाए, हम दिल्ली के गरीबों को “जहां झुग्गी, वहां पक्का मकान" देने का वादा पूरा करेंगे
*********
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज दिल्ली के मयूर विहार (कोंडली), न्यू अशोक नगर (त्रिलोकपुरी) और कृष्णा नगर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और दिल्ली की झूठी केजरीवाल सरकार को जड़ से उखाड़ते हुए जन-जन के विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की।
श्री शाह ने कहा कि दिल्ली में भाजपा एक बड़ी और ऐतिहासिक जनादेश की ओर बढ़ रही है। जनता ने झूठ और भ्रम की राजनीति करने वाली आम आदमी पार्टी को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है। आप यह मत सोचना कि आपके द्वारा कमल पर दिया एक वोट सिर्फ विधायक और दिल्ली की सरकार बनायेगा बल्कि यह याद रखना कि आपका कमल पर दिया वोट दिल्ली व देश के विकास और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। यह चुनाव दो ऐसी विचारधाराओं के बीच का चुनाव हो गया है जिसमें एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की देशभक्तों की टोली है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और केजरीवाल सरकार है जो निर्लज्ज होकर कहते हैं कि हम शाहीन बाग़ के साथ हैं जहां से जिन्ना वाली आजादी और हिंदुस्तान को काटने की बात होती है। एक ओर मोदी सरकार है जो पाकिस्तान के घर में घुस कर आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करती है, वहीं दूसरी और कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी है जो सेना के शौर्य का सबूत मांगती है। 11 फरवरी को देश के खिलाफ बातें करने वालों को झटका लगने वाला है।
गृह मंत्री ने कहा कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी में केजरीवाल सरकार जैसी झूठ बोलने वाली सरकार कभी नहीं देखी. सरकारों में तो विकास कार्यों की स्पर्धा होती है, जन-कल्याण की नीतियों में स्पर्धा होती है लेकिन झूठ बोलने वाली सरकार पहली बार देखी है। यदि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झूठ बोलने का कोई कंपीटिशन हो तो श्रीमान केजरीवाल हमेशा पूरी दुनिया में नंबर एक आएं! अरविन्द केजरीवाल हमेशा यही बात करते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे लेकिन कभी अपने पुराने घोषणापत्र की बात नहीं करते कि उसमें से उन्होंने क्या-क्या पूरा किया है। पुराने घोषणापत्र का एक भी वादा केजरीवाल सरकार ने पूरा नहीं किया और अब वे पुनः दिल्ली की जनता को गुमराह करने झूठ का पुलिंदा लेकर आ गए हैं। अब तो श्रीमान केजरीवाल जन-सभा भी नहीं करते, केवल रोड शो करते हैं ताकि उन्हें जनता के सवालों का जवाब न देना पड़े।
केजरीवाल सरकार के झूठे वादों की एक-एक करके पोल खोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि सत्ता में आने से पहले केजरीवाल जी ने सरकारी मकान और सरकारी गाड़ी न लेने की बात की थी लेकिन सत्ता में आते ही चट से मकान भी हथिया लिया और गाड़ी भी। केजरीवाल सरकार ने 1000 नए स्कूल बनाने के वादे किये थे, नए स्कूल तो बनाना दूर की बात, जो पहले के बने हुए भी थे, उसे भी बर्बाद करके रख दिया। केजरीवाल ने 50 कॉलेज खोलने का वादा किया था, एक का भी नाम दे दें अरविन्द केजरीवाल! केजरीवाल सरकार ने पांच साल शासन किया लेकिन किया कुछ नहीं। 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा भी झूठा ही निकला। 5000 नई बसें दिल्ली की सड़कों पर उतारने का वादा किया था, एक भी नई बस तो दूर, जो बसें थी, उसमें से भी 1000 बसें कम हो गई। 8 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, अस्थायी नौकरियों को स्थायी करने का आश्वासन भी केजरीवाल सरकार ने दिया था, वह भी पूरा नहीं हुआ। फ्री वाई-फाई का वादा भी झूठा ही निकला। केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की सड़कों को यूरोप जैसी बनायेंगे लेकिन मैं अब दिल्ली के गाँव-गाँव घूम रहा हूँ। मुझे तो कई जगह मालूम ही नहीं पड़ता सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। श्रीमान केजरीवाल ने माँ यमुना को स्वच्छ करने का वादा किया था। मैं चुनौती देता हूँ अरविन्द केजरीवाल को कि वे यमुना में डुबकी लगाकर दिखाएँ! यदि आपको यमुना को स्वच्छ करना सीखना ही था तो प्रयागराज के कुंभ जाते, वहां डुबकी लगाते तो पता चलता कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ ने किस तरह स्वच्छ और निर्मल बनाया है। यमुना को शुद्ध करना तो छोड़ो, केजरीवाल जी ने तो दिल्ली वालों को गंदा पानी पीने को मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर का जिम्मेदार केवल और केवल केजरीवाल सरकार की अकर्मण्यता है। दिल्ली की हवा में जहर घुला है लेकिन केजरीवाल सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाये।
श्री शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता अनधिकृत कॉलोनी को लेकर कई वर्षों से परेशान थी। श्रद्धेय साहिब सिंह वर्मा के समय से ही हम इसके लिए संघर्षशील थे। 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केजरीवाल सरकार से अनधिकृत कॉलोनियों का नक्शा उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा, पुनः 2017 में पत्र लिखा लेकिन केजरीवाल सरकार सोई रही। जब 2019 में केंद्र में पुनः मोदी सरकार का गठन हुआ तो केंद्रीय स्तर पर ही सर्वे करा कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर लगभग 50 लाख लोगों को उनके घर का मालिकाना हक देने का बड़ा काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने झुग्गी झोपड़ियों की जगह गरीबों को मकान देने की पहल की लेकिन केजरीवाल ने इसमें भी रोड़े अटकाए। दिल्ली की जनता इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाए, हम दिल्ली के गरीबों को “जहां झुग्गी, वहां पक्का मकान" देने का वादा पूरा करेंगे।
गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर कॉलेज जाने वाली गरीब छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जायेगी, प्राइमरी एजुकेशन के लिए साइकिल दी जायेगी और गरीब लोगों को दो रुपये प्रति किलो आटा उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में कमल फूल की सरकार के गठन होने पर न केवल कूड़ा-कचरा के डंप को ख़त्म किया जाएगा बल्कि आगे से डंप बनने भी नहीं दिया जाएगा। सीवर से जुड़ी सभी समस्याओं का भी निदान किया जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल वोट बैंक, तुष्टिकरण और झूठे वादे करने वाली सरकार है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने छः वर्षों में देश बदला है, देश की सोच को ऊपर उठाया है, अब दिल्ली को बदलने की बारी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हर गरीब को घर, घर में गैस, बिजली, पानी और शौचालय पहुंचाया। मोदी सरकार ने देश के हर गरीब को आयुष्मान भारत का कार्ड उपलब्ध कराया ताकि गरीबों को पांच लाख रुपये तक का सालाना स्वास्थ्य लाभ मिल सके लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार है कि वह दिल्ली के गरीबों का हक मार कर बैठी है और उसने दिल्ली की जनता को आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित रखा है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के एक घंटे के अंदर ही हम आयुष्मान भारत योजना लागू करेंगे।
गृह मंत्री ने कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ और ऐतिहासिक है क्योंकि आज के दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या में रामलला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जी ने ट्रस्ट को 67.7 एकड़ जमीन भी देकर भव्य राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त कर दिया है। लगभग 500 वर्षों से यह मामला अटका हुआ था। देश की आजादी के बाद से ही भव्य राम मंदिर को लेकर मांग हो रही थी लेकिन कांग्रेस और केजरीवाल सरकार वोट बैंक के डर से इस मुद्दे को लटकाए रखना चाहती थी। केंद्र में जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई, सुप्रीम कोर्ट में नियमित सुनवाई शुरू हुई तो और अदालत का सर्वसम्मति से निर्णय आया तो अब जल्द ही भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 70 सालों से अटकी और लटकी हुई समस्याओं का एक-एक करके समाधान किया है चाहे वह धारा 370 और 35A का खात्मा हो, राम मंदिर के विवाद को हल करने का प्रयास हो या फिर नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना। धारा 370 के खात्मे पर राहुल गाँधी एंड कंपनी और राहुल गाँधी एंड कंपनी ने खून की नदियाँ बहने की बात कही थी जबकि आज तक वहां एक भी गोली चलाने की जरूरत नहीं पड़ी। जम्मू-कश्मीर की जनता ने बता दिया है कि वे हिंदुस्तान के साथ हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि जब दो साल पहले जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग ने देश के खिलाफ नारेबाजी की तो अरविन्द केजरीवाल और राहुल गाँधी देशद्रोही तत्वों के समर्थन में उतर आये। मोदी सरकार ने तुरंत इन देशद्रोही नारे लगाने वालों को जेल की सलाखों का अंदर डाल दिया लेकिन जब चार्जशीट फाइल करने की बारी आई तो केजरीवाल सरकार ने इसकी परमिशन ही नहीं दी। हमने देश को तोड़ने की बात करने वाले शरजील इमाम को गिरफ्तार कर जेल में डाला लेकिन केजरीवाल बताएं कि वे चार्जशीट फाइल करते वक्त परमिशन देंगें या नहीं? 11 फरवरी को भाजपा की सरकार बनते ही देश को टुकड़े-टुकड़े करने की बात कहने वालों के खिलाफ चार्जशीट फाइल करने की परमिशन दे दी जायेगी।
नागरिकता संशोधन क़ानून की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा स्वीकार किया और पाकिस्तान में तब जो हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन इत्यादि अल्पसंख्यक रह गए थे, उन पर भीषण अत्याचार किया गया। महात्मा गाँधी पंडित जवाहरलाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार पटेल, आचार्य कृपलानी से लेकर डॉ मनमोहन सिंह तक ने अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत में बसाने का वादा किया था लेकिन कांग्रेस ने शरणार्थियों के अधिकारों के लिए कभी कुछ भी नहीं किया क्योंकि वह वोट बैंक की राजनीति करती है। ऐसा उन्होंने इसलिए नहीं किया क्योंकि उन्होंने अपने वोट बैंक के खोने का डर था। इसलिए केजरीवाल की पार्टी और कांग्रेस ने CAA के विरोध की आड़ में मुसलमान भाइयों को भड़का कर दिल्ली को दंगों और आगजनी में झोंकने का पाप किया जबकि CAA नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं। ऐसे लोगों के हाथों में दिल्ली सलामत नहीं रह सकती। चाहे राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा हो, देशद्रोहियों पर कार्रवाई की बात हो, धारा 370 को ख़त्म करने की बात हो, CAA को लागू करना हो या आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक या एयर स्ट्राइक - मुझे समझ में नहीं आता कि राहुल गाँधी, अरविन्द केजरीवाल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा एक जैसी क्यों है?