06 May 2018
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा सौंदत्ती येल्लम्मा और रामदुर्गा (बेलगावी, कर्नाटक) में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
कर्नाटक में श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर ही किसानों के एक लाख रुपये तक का ऋण माफ़ कर दिया जाएगा। राज्य में बनने वाली भाजपा सरकार किसानों की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करेगी
*********
सिद्धारमैया को कर्नाटक की महान विभूतियों की याद तो आती नहीं लेकिन उनको टीपू सुलतान जरूर याद आता है। कर्नाटक की महान सभ्यता और संस्कृति का इससे बड़ा अपमान कुछ और नहीं हो सकता
*********
अब देखिये कि कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान की टेलीपैथी कैसी है? यहाँ पर सिद्धारमैया टीपू-टीपू कर रहे हैं और वहां पाकिस्तान टीपू-टीपू कर रहा है। सिद्धारमैया कर्नाटक की जनता को बताएं कि इस टेलीपैथी का राज क्या है, क्यों सिद्धारमैया और पाकिस्तान की सोच एक समान है?
*********
कर्नाटक में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं लेकिन 40 लाख रुपये की घड़ी पहने हुये सिद्धारमैया भ्रष्टाचार के आरोपों को मैडल की तरह लटकाये घूम रहे हैं
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया है जो किसानों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने वाला है
*********
राहुल गांधी को लगता है कि सिद्धारमैया कांग्रेस की डूबती नैया को कर्नाटक में किसी तरह पार लगा लेंगे लेकिन अपनी ही सीट को छोड़ भाग खड़े होने वाले भला पार्टी की इज्जत कैसे बचा पायेंगे?
*********
सिद्धारमैया जी, आप राज्य के किसी भी विधानसभा सीट से खड़े क्यों न हो जाएँ, कर्नाटक की जनता आपको माफ़ करने वाली नहीं है क्योंकि पांच साल के आपके काले कारनामों से जनता त्रस्त है
*********
यदि सिद्धारमैया सही ढंग से काम करते तो महादायी नदी का पानी कब का बेलगावी और इसके आस पास के क्षेत्र में पहुँच गया होता। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के 6 महीने में ही महादायी का पानी बेलगावी की धरा को सिंचित और पल्लवित करने लगेगा
*********
सिद्धरमैया सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लगभग 24 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई लेकिन कर्नाटक की कांग्रेस सरकार सोती रही। वोटबैंक के लालच में सिद्धारमैया सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं के हत्यारों को बचा रही है
*********
15 मई 2018 को कर्नाटक में येदुरप्पा सरकार बनते ही संविधान के अनुसार हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा
*********
मोदी सरकार ने कर्नाटक को 13वें वित्त आयोग में कांग्रेस की यूपीए सरकार द्वारा केन्द्रीय अनुदान के रूप में दिये गये 88,583 करोड़ रुपये की जगह 14वें वित्त आयोग में 2,19,506 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है जो यूपीए सरकार की तुलना में लगभग 1,30,000 करोड़ रुपये अधिक है
*********
एक चुनी हुई सरकार का दायित्व होता है समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना, हर नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देना और उसे समाज की मुख्यधारा में शामिल करना लेकिन कांग्रेस आजादी के 70 सालों में भी ऐसा करने में विफल रही
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के विकास व गरीब-कल्याण के लिए लगभग 112 योजनाओं की शुरुआत की है और ये सभी योजनायें सर्वस्पर्शी एवं सर्वसमावेशक हैं लेकिन सिद्धारमैया सरकार इन योजनाओं को नीचे तक पहुँचने नहीं देती
*********
यदि कर्नाटक को विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर करना है तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में राज्य में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी सरकार का निर्माण करना होगा
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज बेलगावी (कर्नाटक) के सौंदत्ती येल्लम्मा और रामदुर्गा में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और कर्नाटक की जनता से राज्य के विकास के लिए श्री येदुरप्पा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होंने बेलगावी दक्षिण विधानसभा में कृष्णा होटल, बडागाँव से शिवाजी गार्डन तक और बेलगावी उत्तर विधानसभा में किर्लोस्कर रोड, भोगरसे से कावेरी कोल्ड ड्रिंक्स तक भव्य रोड शो किया।
अपने संबोधन की शुरुआत में देवी येल्लम्मा के चरणों में प्रणाम करते हुये उन्होंने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की जीत का आशीर्वाद माँगा और कहा कि कर्नाटक में भाजपा की चहुँ ओर जबरदस्त लहर चल रही है।
श्री शाह ने कहा कि सिद्धारमैया को कर्नाटक की महान विभूतियों जगतज्योति भगवान् बसवेश्वर, वीर कवि कुवेम्पु, मदकरी नायक, छत्रपति महाराज शिवाजी, महाराज संभाजी आदि की याद तो आती नहीं, हाँ लेकिन उनको टीपू सुलतान जरूर याद आता है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की महान सभ्यता और संस्कृति का इससे बड़ा अपमान कुछ और नहीं हो सकता, अब देखिये कि कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान की टेलीपैथी कैसी है? उन्होंने कहा कि यहाँ पर सिद्धारमैया टीपू-टीपू कर रहे हैं और वहां पाकिस्तान टीपू-टीपू कर रहा है। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया जी कर्नाटक की जनता को बताएं कि उनके और पाकिस्तान की इस टेलीपैथी का राज क्या है, क्यों सिद्धारमैया और पाकिस्तान की सोच एक समान है?
सिद्धारमैया पर करारा प्रहार जारी रखते हुये भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सिद्धारमैया खुद सुरक्षित सीट की तलाश में अपनी सीट छोड़ कर इधर-उधर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि सिद्धारमैया कांग्रेस की डूबती नैया को कर्नाटक में किसी तरह पार लगा लेंगे लेकिन अपनी ही सीट को छोड़ भाग खड़े होने वाले भला पार्टी की इज्जत कैसे बचा पायेंगे? उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया जी, आप राज्य के किसी भी विधानसभा सीट से खड़े क्यों न हो जाएँ, कर्नाटक की जनता आपको माफ़ करने वाली नहीं है क्योंकि पांच साल के आपके काले कारनामों से जनता त्रस्त है।
श्री शाह ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार किसान विरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में पिछले पांच वर्षों में 3500 से अधिक किसान सिद्धारमैया सरकार की गलत नीतियों एवं अनदेखी के कारण आत्महत्या करने को विवश हुये हैं। उन्होंने कहा कि जब सिद्धारमैया से इस बारे में सवाल किया जाता है तो असंवेदनशील जवाब देते हुये कहते हैं कि किसान तो पूरे देश में आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया जी, आपकी सरकार आने के बाद कर्नाटक में किसानों की आत्महत्या दर में लगभग 173% की बढ़ोत्तरी हुई है जबकि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से केवल तीन साल में किसानों की आत्महत्या में लगभग 40% से अधिक की कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में बनने वाली भाजपा की येदुरप्पा सरकार किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करेगी। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के 10 दिनों के भीतर ही किसानों के एक लाख रुपये तक का ऋण माफ़ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया है जो किसानों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाने वाला है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बेलगावी के कई गन्ना किसानों का चीनी मिलों में बकाया है जबकि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के 100 दिनों के अंदर ही गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की व्यवस्था कर दी गई। उन्होंने कहा कि यदि सिद्धारमैया सही ढंग से काम करते तो महादायी नदी का पानी कब का बेलगावी और इसके आस पास के क्षेत्र में पहुँच गया होता। उन्होंने कहा कि अहंकार के कारण सिद्धारमैया ने अन्य राज्यों से ठीक से चर्चा नहीं की जिसके कारण इस क्षेत्र को महादायी नदी का पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने राज्य की जनता का आह्वान करते हुये कहा कि आप श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की किसान हितैषी सरकार कर्नाटक में बनाइये, 6 महीने में ही महादायी का पानी बेलगावी की धरा को सिंचित और पल्लवित करने लगेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सिद्धरमैया सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लगभग 24 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई लेकिन कर्नाटक की कांग्रेस सरकार सोती रही। उन्होंने कहा कि वोटबैंक के लालच में सिद्धारमैया सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं के हत्यारों को बचा रही है। उन्होंने सिद्धारमैया सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि आपकी सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, 15 मई 2018 को कर्नाटक में येदुरप्पा सरकार बनते ही संविधान के अनुसार हत्यारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार से चार साल के कार्यकाल का हिसाब मांगती है। उन्होंने कहा कि यह हमारी परंपरा रही है कि हम हर चुनाव में अपने कार्यों का हिसाब जनता-जनार्दन को देते आये हैं लेकिन कर्नाटक के चुनाव में तो अपने पांच साल का हिसाब देने की बारी कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 13वें वित्त आयोग में केन्द्रीय अनुदान के रूप में कर्नाटक को केवल 88,583 करोड़ रुपये की सहायता मिलती थी जबकि 14वें वित्त आयोग में मोदी सरकार ने कर्नाटक को 2,19,506 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है जो कांग्रेस की यूपीए सरकार से लगभग 1,30,000 करोड़ रुपये अधिक है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त मुद्रा योजना में 39,400 करोड़, स्मार्ट सिटी में 960 करोड़, अमृत मिशन के लिए 4953 करोड़, स्वच्छ भारत अभियान के लिए 204 करोड़, अर्बन ट्रांसपोर्टेशन के लिए 239 करोड़, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 405 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 290 करोड़, बेंगलुरु मेट्रो के लिए 2,617 करोड़, रेलवे के विकास के लिए 2,197 करोड़ और सड़कों के निर्माण के लिए 27,482 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कर्नाटक के विकास के लिए जो राशि सिद्धारमैया सरकार को दी है, वह राज्य की जनता की भलाई में लगने के बजाय सिद्धारमैया सरकार के मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की बात करता हूँ तो सिद्धारमैया को गुस्सा आ जाता है लेकिन कर्नाटक की जनता बताये कि क्या उन्होंने किसी को 40 लाख रुपये की घड़ी पहने हुये देखी है? उन्होंने कहा कि कर्नाटक में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं लेकिन 40 लाख रुपये की घड़ी पहने हुये सिद्धारमैया भ्रष्टाचार के आरोपों को मैडल की तरह लटकाये घूम रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री शाह ने कहा कि एक चुनी हुई सरकार का दायित्व होता है समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास को पहुंचाना, हर नागरिक को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देना और उसे समाज की मुख्यधारा में शामिल करना लेकिन कांग्रेस आजादी के 70 सालों में भी ऐसा करने में विफल रही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के विकास व गरीब-कल्याण के लिए लगभग 112 योजनाओं की शुरुआत की है और ये सभी योजनायें सर्वस्पर्शी एवं सर्वसमावेशक हैं लेकिन सिद्धारमैया सरकार इन योजनाओं को नीचे तक पहुँचने नहीं देती।
श्री शाह ने राज्य की जनता से अपील करते हुये कहा कि यदि कर्नाटक को विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर करना है तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में और श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में राज्य में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी सरकार का निर्माण करना होगा। उन्होंने कहा कि श्री येदुरप्पा जी के नेतृत्व में देखते ही देखते कर्नाटक पांच वर्षों के भीतर ही एक मॉडल स्टेट के रूप में विकसित हो जाएगा।