04 May 2019
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा मध्य प्रदेश के रीवा में आयोजित विशाल जन-सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, बिहार से लेकर पश्चिम बंगाल तक और गुजरात से लेकर असम तक देश की जनता निर्णय ले चुकी है कि ‘फिर एक बार, मोदी सरकार'. ‘मोदी-मोदी' नारा नहीं, देश की 130 करोड़ जनता की आशाओं व आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक बन चुकी है
*********
देश को सुरक्षित रखने और इसे विश्व की महाशक्ति बनाने के लिए ‘मजबूर’ नेता और ‘मजबूर सरकार’ की नहीं बल्कि देश को एक ‘मजबूत’ नेता और ‘मजबूत’ सरकार चाहिए जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही दे सकती है
*********
एक समय मध्य प्रदेश का मालवा क्षेत्र आतंकी संघठन सिमी का अड्डा बना हुआ था जिसके नेटवर्क को तितर-बितर करने का काम शिवराज सिंह चौहान ने किया लेकिन अपने वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस की कमलनाथ सरकार सिमी को फिर से बढ़ावा देने का काम कर रही है
*********
मैं मध्य प्रदेश सरकार को चेतावनी देता हूँ कि राष्ट्र की सुरक्षा और प्रदेश की जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ न करें अन्यथा हाथ जल जायेंगे. 23 मई की मतगणना के बाद कमलनाथ की कुर्सी के चारों पाए हिलने वाले हैं. लोकतंत्र में विरोधी दलों का दबाने का कांग्रेसी संस्कार अब चलने वाला नहीं है.
*********
कमलनाथ सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है, चुनाव में काम करने वाले हमारे कार्यकर्ताओं पर हत्या के मुकदमे चलवा रही है, हमारे दो कार्यकर्ताओं की हत्या भी कर दी गयी. भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की प्रताड़ना से दबने वाले नहीं और यदि हमारे कार्यकर्ताओं के प्रताड़ित करने का प्रयास किया गया तो भाजपा कमलनाथ सरकार की ईंट से ईंट बजा देगी
*********
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आये अभी चार माह ही हुए हैं और कमलनाथ जी के एक सहयोगी के यहाँ से 281 करोड़ रूपये की हेराफेरी का पता चला है. चार महीने में 281 करोड़ रूपये की लूट! अभी तो 55 माह और बाकी है, पता नहीं कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार और कितने घोटाले की तैयारी करके बैठी है
*********
श्रीमान बंटाधार के नाम से प्रसिद्ध दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश को ‘बीमारु' राज्य की सूची में जाने को मजबूर कर दिया था जबकि शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार ने प्रदेश को न केवल विकसित बनाया, बल्कि गरीबों के साथ सतत खड़ा रहते हुए विकास के प्रति समर्पित एक साफ़-सुथरी सरकार भी दी
*********
पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद एक ओर देश में उत्साह का माहौल था तो दूसरी ओर पाकिस्तान और राहुल गाँधी एवं कमलनाथ के कार्यालय में मातम छाया था. इनके चेहरे के नूर उड़ गए. मुझे आज तक समझ में नहीं आया कि पाकिस्तान के आतंकवादी मरे तो इनके चेहरे के नूर क्यों उड़ गए? इन्हें लगा कि इनकी वोट बैंक नाराज हो जायेगी
*********
कांग्रेस की आतंकवाद पर जो भी नीति रहे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति पर अडिग है। यदि पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहाँ से गोला जाएगा, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। देश की सुरक्षा से हम कतई समझौता नहीं कर सकते.
*********
मैं राहुल गाँधी को बताना चाहता हूँ कि उनकी मंशा जो भी हो हो लेकिन 23 मई 2019 को श्री नरेन्द्र मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद हम जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त को उखाड़ फेंकेंगे। कश्मीर को भारत से कोई भी अलग नहीं कर सकता. कश्मीर हमारा है, यह भारतीय जनता पार्टी का अटल फैसला है.
*********
हम कहते हैं धारा 370 हटाओ, राहुल बाबा कहते हैं राजद्रोह का क़ानून हटाओ, ये आखिर किसके लिए? राहुल गाँधी एंड कंपनी दरअसल देशद्रोहियों को बचाना चाहती है.
*********
मैं राहुल गाँधी को बताना चाहता हूँ कि जब तक भारतीय जनता पार्टी की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार है, भारत माता के टुकड़े करने वालों की जगह जेल की सलाखों के पीछे ही होगी.
*********
एक ओर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सभी दल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट है तो दूसरी ओर महामिलावट वाली राहुल गाँधी एंड कंपनी है
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज मध्य प्रदेश के रीवा में आयोजित एक विशाल जन-सभा को संबोधित किया और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए देश को एक मजबूत नेतृत्व और मजबूत सरकार देने की अपील करते हुए केंद्र में ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ बनाने के अपील की.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिछले पांच सालों में नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के लगभग 7 गरीब महिलाओं के घर में गैस कनेक्शन पहुंचाकर उन्हें धुएं से मुक्ति दिलाने, 8 करोड़ घरों में शौचालय बनवाकर गरीब महिलाओं-बहनों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देने, देश के ढाई करोड़ घरों में बिजली पहुंचाने और 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 55 सालों तक इस देश में शासन किया लेकिन गरीबों की बीमारी की सुध लेने की चिंता इन्हें कभी नहीं हुई लेकिन नरेन्द्र मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के लगभग 50 करोड़ गरीब लोगों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य खर्च वहन करने का निर्णय लिया है और इसके तहत केवल चार चार महीने में ही लगभग सवा चौबीस लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं.
श्री शाह ने राहुल गाँधी एंड कंपनी पर हमला करते हुए कहा कि आजकल राहुल गाँधी जोर जोर से पूछते हैं कि मोदी जी आपने मध्य प्रदेश के लिए क्या किया? राहुल बाबा, अभी तो शासन में हमें आये 5 साल ही हुए हैं आपने तो इस देश में 55 सालों और चार पीढ़ियों तक शासन किया है, मध्य प्रदेश की जनता आपसे हिसाब मांग रही है कि आपने उन 55 सालों में मध्य प्रदेश के लिए क्या किया? राहुल बाबा को न सवाल पूछने का अधिकार है और न मुझे उन्हें जवाब देने की जरुरत. 10 सालों तक देश में यूपीए की सरकार थी. मैं यहाँ के मुख्यमंत्री कमल नाथ से पूछना चाहता हूँ कि आपने उन 10 सालों में मध्य प्रदेश के विकास के लिए क्या किया? 13 वें वित्त आयोग में यूपीए सरकार ने मध्य प्रदेश को 1,34,190 करोड़ दिए जबकि 14 वें वित्त आयोग में नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2014-19 के दौरान 5,35,921 करोड़ दिए. इसके अतिरिक्त मुद्रा बैंक योजना के लिए 43 हजार करोड़, रेलवे के लिए 30 हजार करोड़, स्मार्ट सिटी के लिए 11 हजार करोड़, अमृत मिशन के लिए 2500 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 10 हजार करोड़, भोपाल मेट्रो के लिए 14 हजार करोड़, शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 3800 करोड़ और आदिवासी कल्याण योजना के लिए 1 हजार करोड़ रुपये नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा मध्य प्रदेश को दिए गए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पिछले 5 सालों में युवाओं, गरीबों, आदिवासियों, महिलाओं, किसानों, गाँवों और शहरों के लिए 133 योजनायें लेकर आई है और राहुल बाबा हमसे सवाल पूछते हैं कि आपने देश और मध्य प्रदेश के लिए क्या किया?
भाजपा अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश की पूर्व की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि 15 साल पहले मध्य प्रदेश में श्रीमान बंटाधार/दिग्विजय सिंह का शासन था. इस दौरान मध्य प्रदेश के गाँवों में बिजली और सड़क की हालत जर्जर थी जिसे दुरुस्त करने का काम शिवराज सिंह चौहान की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किया. शिवराज सिंह चौहान की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बीमारु मध्य प्रदेश को न केवल विकसित बनाया, बल्कि मध्य प्रदेश के गरीबों के साथ सतत खड़ा रहते हुए विकास के प्रति समर्पित एक साफ़-सुथरी और गरीब-कल्याण सरकार देने का काम किया. 15 साल बाद मध्य प्रदेश की जनता ने फैसला किया कि हमारी जगह कांग्रेस शासन में आये, हमने इस फैसले को स्वीकार किया हालांकि हमें कांग्रेस की तुलना में अधिक वोट मिले और कांग्रेस को भी बहुमत नहीं मिला लेकिन हम संख्या बल में थोड़े पीछे रह गए. मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आये अभी चार माह ही हुए हैं और इनके करीबी लोगों के यहाँ इनकम टैक्स के छापे में 281 करोड़ रूपये की हेराफेरी का पता चला है. महज चार माह में 281 करोड़ रूपये की लूट! अभी 55 माह इनके शासन के बाकी हैं, अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि अभी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार और कितने घोटाले की तैयारी करके बैठी है.
श्री शाह ने मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कर रही है, चुनाव में काम करने वाले हमारे कार्यकर्ताओं पर हत्या के मुकदमे चलवा रही है, हमारे दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी. श्री शाह ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देने वाले लहजे में कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की प्रताड़ना से दबने वाले नहीं और यदि हमारे कार्यकर्ताओं के प्रताड़ित करने का प्रयास किया गया तो कमलनाथ सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. 23 मई की मतगणना के बाद कमलनाथ की कुर्सी के चारों पाए हिलने वाले हैं. लोकतंत्र में विरोधी दलों का दबाने का कांग्रेसी संस्कार अब चलने वाला नहीं है. एक समय मध्य प्रदेश का मालवा क्षेत्र सिमी का अड्डा बना हुआ था जिसके नेटवर्क को तितर-बितर करने का काम शिवराज सिंह चौहान ने किया लेकिन अपने वोट बैंक की राजनीति के कारण सिमी को फिर से बढ़ावा देने का काम मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार कर रही है. मैं मध्य प्रदेश सरकार को चेतावनी देता हूँ कि राष्ट्र की सुरक्षा और प्रदेश की जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ न करें अन्यथा हाथ जल जायेंगे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार आने से पहले 10 सालों तक देश में यूपीए की सरकार थी, अपने वोट बैंक के लिए इन्होंने देश की सुरक्षा को भी ताक पर रख दिया था. जिसको भी मन होता था देश में घुस आते, बम धमाके करते और भाग जाते थे. देश में आतंकी आकर जवानों का सर काटकर ले जाते थे, लेकिन तब की सरकार कुछ नहीं करती थी. मनमोहन सिंह सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती थी. इसके बाद नरेन्द्र मोदी सरकार बनी. पहले सर्जिकल स्ट्राइक और कुछ माह पहले पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक करके हमारे शहीद जवानों की शहादत का बदला लेने का काम देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया. एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में ख़ुशी की लहर फ़ैल गयी. इससे देश का मान-सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा. पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद एक ओर देश में उत्साह का माहौल था तो दूसरी ओर पाकिस्तान और राहुल गाँधी एवं कमलनाथ के कार्यालय में मातम छाया था. इनके चेहरे के नूर उड़ गए. मुझे आज तक समझ में नहीं आया कि पाकिस्तान के आतंकवादी मरे तो इनके चेहरे के नूर क्यों उड़ गए? इन्हें लगा कि इनकी वोट बैंक नाराज हो जायेगी. राहुल गाँधी के गुरु सैम पित्रोदा कहते हैं कि पुलवामा हमले तो कुछ बच्चों की गलती थी, इन बच्चों पर बम क्यों गिराए. पाकिस्तान से वार्ता करनी चाहिए, उस पर बम नहीं गिराना चाहिए. श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस की आतंकवाद पर जो भी नीति रहे लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति पर अडिग है। यदि पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहाँ से गोला जाएगा, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। देश की सुरक्षा से हम कतई समझौता नहीं कर सकते.
श्री शाह ने राहुल गाँधी के सहयोगी उमर अब्दुल्ला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उमर अब्धुल्ला जम्मू-कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री होने की मांग करते हैं लेकिन राहुल गांधी इस बयान पर कुछ नहीं बोलते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर बोलेंगे तो वोट बैंक चला जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गाँधी को बताना चाहता हूँ कि उनकी मंशा जो भी हो हो लेकिन 23 मई 2019 को श्री नरेन्द्र मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद हम जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त को उखाड़ फेंकेंगे। कश्मीर को भारत से कोई भी अलग नहीं कर सकता. कश्मीर हमारा है, यह भारतीय जनता पार्टी का अटल फैसला है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राहुल गाँधी और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हम कहते हैं धारा 370 हटाओ, राहुल बाबा कहते हैं राजद्रोह का क़ानून हटाओ, ये आखिर किसके लिए? जेएनयू में देशद्रोही तत्वों द्वारा भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाए गए और राहुल बाबा उन नारों के साथ खड़े होकर कहने लगे यह अभिव्यक्ति की आजादी है. क्या भारत माता के टुकड़े करना अभिव्यक्ति की आजादी है या देशद्रोह? मैं पूछना चाहता हूँ कि यदि देशद्रोह का कानून हटाते हैं तो भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाने वाले को किस कानून के तहत जेल में डालेंगे? वोट बैंक की राजनीति के कारण राहुल गाँधी एंड कंपनी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है. मैं राहुल गाँधी को बताना चाहता हूँ कि जब तक भारतीय जनता पार्टी की श्री नरेन्द्र सरकार है, भारत माता के टुकड़े करने वालों की जगह जेल की सलाखों के पीछे ही होगी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के सभी दल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट है तो दूसरी ओर महामिलावट वाली राहुल गाँधी एंड कंपनी है. जब महागठबंधन के नेताओं से पूछा जाता है कि आपके नेता कौन हैं तो कोई जवाब नहीं मिलता है. श्री शाह ने व्यंग्यात्मक लहजे में पूछा कि यह महामिलावट वाला जो गठबंधन है, उसे अगर बहुमत मिलेगी तो उनकी योजना है कि सोमवार को मायावती, मंगलवार को अखिलेश यादव, बुधवार को देवगौड़ा जी, गुरुवार को चंद्रबाबू नायडू, शुक्रवार को शरद पवार, शनिवार को बहन ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनेंगीं और रविवार को देश छुट्टी पर चला जाएगा. क्या इस तरह देश कभी चल सकता है? उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि देश को सुरक्षित रखने और इसे विश्व की महाशक्ति बनाने के लिए ‘मजबूर’ नेता और ‘मजबूर सरकार’ की नहीं बल्कि देश को एक ‘मजबूत’ नेता और ‘मजबूत’ सरकार चाहिए जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही दे सकती है.