17 February 2020
केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी द्वारा रांची, झारखंड में आयोजित ‘मिलन समारोह’ में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी की गरिमामय उपस्थिति में आज झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी ने अपने लाखों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा की सदस्यता पुनः ग्रहण की
*********
मैं आज झारखंड आकर खुशी महसूस कर रहा हूं कि 14 वर्ष बाद श्री मरांडी कमल का निशान लेकर पार्टी में लौटे हैं, उनकी घर वापसी हुई है। श्री मरांडी के भाजपा में आने से पार्टी की झारखंड के विकास एवं यहाँ की जनता के कल्याण के लिए संघर्ष की ताकत कई गुनी बढ़ेगी
*********
यह कहा जा रहा है कि भाजपा झारखंड में चुनाव हार गई लेकिन भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य कभी भी चुनाव जीतना या हारना नहीं होता अपितु हमारा लक्ष्य तो प्रदेश और देश को आगे बढ़ाते हुए माँ भारती को सर्वोच्च स्थान पर प्रतिष्ठित करने का होता है
*********
भारतीय जनता पार्टी झारखंड की जनता के जनादेश का सम्मान करती है। हम राज्य की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हमने प्रदेश की सत्ता में रहते हुए राज्य के विकास के लिए जितना काम किया, उससे अधिक विपक्ष में रहते हुए राज्य के विकास के प्रति समर्पित रहेंगे
*********
विपक्ष में रहते हुए भाजपा वर्तमान झारखंड सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का समर्थन तो करेगी लेकिन हम नक्सलवाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करने के प्रयासों का जवाब गलियों से लेकर सदन तक देंगे
*********
जिस तरह से पश्चिम सिंहभूम जिले में सात लोगों की नृशंस हत्या की गई है, उसकी जितनी भी निंदा की जाय, वह कम है। भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की एक टीम जांच के लिए वहां गई थी, उन्होंने एक रिपोर्ट दी है। मैंने वह रिपोर्ट देखी है, साथ ही नृशंस हत्या की तसवीरें भी देखी है
*********
ऐसी नृशंस और निर्मम हत्या मैंने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखी। निर्मम तरीके से सात लोगों की हत्या हुई लेकिन झारखंड सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। यदि इसी तरह झारखंड में लचर कानून-व्यवस्था बनी रही तो हम सड़क से लेकर सदन तक इसके खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे
*********
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अलग झारखंड राज्य बनाया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी झारखंड को संवार रहे हैं। हम ऐसे झारखंड को पतन की ओर जाते नहीं देख सकते
*********
हमारा एक-एक कार्यकर्ता झारखंड के नवनिर्माण के लिए और राज्य के विकास के लिए संघर्षरत रहेगा। भाजपा आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़े समाज के कल्याण के लिए सतत संघर्षशील रहेगी
*********
मैं बाबूलाल मरांडी जी को विश्वास दिलाता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही आपको अपना ही मानती है और आज भी आपको अपना ही मान कर आपकी शक्तियों का महत्तम उपयोग झारखंड के हित में सुनिश्चित करेगी
*********
मैं बाबूलाल जी के साथ आये हुए उनके लाखों कार्यकर्ताओं को भी आश्वस्त करना चाहता हूँ कि आप सब भाजपा को अपना ही घर मान कर आये हैं, यहाँ भी आपके साथ अपने जैसा ही व्यवहार होगा। आपका पार्टी में उचित सम्मान होगा और आपको उचित जिम्मेवारी भी दी जायेगी।
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में झारखंड को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का जो प्रयास हुआ है, उसमें कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। रघुबर सरकार ने प्रधानमंत्री जी के विकास के एक-एक कार्यक्रमों को झारखंड के जन-जन तक पहुंचाया
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 60 करोड़ गरीबों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाने के लिए काम किया। उन्होंने देश के 50 करोड़ से अधिक गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की जिसके तहत गरीब लोगों को पांच लाख रुपये तक सालाना स्वास्थ्य खर्च की सुविधा मुफ्त मिलती है
*********
मोदी सरकार ने हर गरीब के बैंक एकाउंट खोले, डीबीटी के माध्यम से बिना किसी बिचौलिए के सरकारी सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाया, गरीबों को अपना घर दिया, गैस दी, शौचालय दिया और अब हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने वाली है
*********
500 वर्ष पश्चात् अब जाकर अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है जिसकी राह करोड़ों लोग वर्षों से देख रहे थे। कुछ ही समय में भगवान् राम की जन्मभूमि पर अयोध्या में आसमान छूता भव्य मंदिर हम देख पायेंगे, यह हम सब लोगों के लिए गर्व का विषय है
*********
आजादी के 70 सालों से हम जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए जाने की राह देख रहे थे लेकिन किसी में भी ऐसा करने की हिम्मत नहीं थी। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने धारा 370 और 35A ख़त्म कर जम्मू-कश्मीर को हिंदुस्तान का अभिन्न अंग बनाया
*********
हमारी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बोडोलैंड और ब्रू-रियांग जैसे वर्षों से लंबित समझौते हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की हर पुरानी से पुरानी समस्याओं को सुलझाने का कार्य किया है
*********
केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह जी की गरिमामय उपस्थिति में आज, सोमवार को रांची (झारखंड) के जगन्नाथपुर मैदान, धुर्वा में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी ने अपने लाखों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता पुनः ग्रहण की। श्री शाह ने बाबूलाल मरांडी को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इसके साथ ही झारखंड विकास मोर्चा का भी भारतीय जनता पार्टी में आज विधिवत विलय हो गया। जगन्नाथपुर मैदान में लाखों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस ‘मिलन समारोह' के साक्षी रहे। कार्यक्रम को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री लक्ष्मण गिलुआ, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री करिया मुंडा, झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास, पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अर्जुन मुंडा एवं श्री बाबूलाल मरांडी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ओम माथुर, भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री धर्मपाल सिंह, श्री रामविचार नेताम, झारखंड के सभी भाजपा सांसद, विधायक एवं पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री शाह ने ‘मिलन समारोह' में पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दिल्ली में हैं, आपके जयघोष से उन तक यह सूचना जानी चाहिए कि श्री बाबूलाल मरांडी जी भारतीय जनता पार्टी में आ गये हैं। उन्होंने भाजपा में श्री बाबूलाल मरांडी का स्वागत करते हुए कहा कि मैं आज झारखंड आकर खुशी महसूस कर रहा हूं कि 14 वर्ष बाद श्री मरांडी कमल का निशान लेकर पार्टी में लौटे हैं, उनकी घर वापसी हुई है। उन्होंने कहा कि झारखंड की पावन धरा भगवान् बिरसा मुंडा की धरती है और हमारी सरकार ने सदैव ही आदिवासी शहीदों को पूरा सम्मान दिया है। जब श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अलग राज्य के रूप में झारखंड का निर्माण किया और हमें सरकार बनाने का अवसर मिला तो हमने एक आदिवासी शख्सियत श्री बाबूलाल मरांडी जी को प्रदेश का नेतृत्व सौंपा। उन्होंने कहा कि जब मैं 2014 में भाजपा अध्यक्ष बना था, उसी के बाद से बाबूलाल मरांडी जी को भाजपा में लाने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन आज वे झारखंड के लोगों की इच्छा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि श्री मरांडी के भाजपा में आने से पार्टी की झारखंड के विकास एवं यहाँ की जनता के कल्याण के लिए संघर्ष की ताकत कई गुनी बढ़ेगी, इसमें कोई संशय नहीं है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि यह कहा जा रहा है कि भाजपा झारखंड में चुनाव हार गई लेकिन भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य कभी भी चुनाव जीतना या हारना नहीं होता अपितु हमारा लक्ष्य तो प्रदेश और देश को आगे बढ़ाते हुए माँ भारती को सर्वोच्च स्थान पर प्रतिष्ठित करने का होता है। हमने जन-आकांक्षों की पूर्ति के लिए और देश एवं प्रदेश के विकास के लिए वर्षों तक विपक्ष में रह कर कार्य किया है। श्री रघुबर दास जी ने झारखंड में पांच वर्षों तक विकास के प्रति समर्पित सरकार चलाई। रघुबर सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास के एक-एक कार्यक्रमों को झारखंड के जन-जन तक पहुंचाया। उन्होंने हर वह कार्य किया जो राज्य के आदिवासियों, पिछड़े समाज के लोगों और महिलाओं के कल्याण के लिए आवश्यक था। रघुबर सरकार ने झारखंड के हर गाँव, हर घर में बिजली की पहुँच सुनिश्चित की, हर घर में शौचालय पहुंचाया, गैस पहुंचाई और शुद्ध पीने के पानी को पहुंचाने के लिए प्रयत्न किये। हर गरीब का बैंक अकाउंट खोला गया। हम केंद्र की सभी जनोपयोगी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक पहुंचाने में सफल रहे। अब दूसरी पारी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तय किया है कि 2024 तक देश के हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाया जाएगा। यह कार्य झारखंड में भी युद्ध-स्तर पर किया जाएगा।
श्री शाह ने कहा कि मैं झारखंड की जनता को कहने आया हूँ कि भारतीय जनता पार्टी झारखंड की जनता के जनादेश का सम्मान करती है। हम राज्य की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि हमने प्रदेश की सत्ता में रहते हुए राज्य के विकास के लिए जितना काम किया, उससे अधिक विपक्ष में रहते हुए राज्य के विकास के प्रति समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा वर्तमान झारखंड सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का समर्थन तो करेगी लेकिन हम नक्सलवाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करने के प्रयासों का डट कर विरोध भी करेंगे, उसका मुकाबला भी करेंगे। हम इसका जवाब गलियों से लेकर सदन तक देंगे। हम विधानसभा के भीतर और बाहर इन मुद्दों के खिलाफ लड़ेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पहले पांच वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के 60 करोड़ गरीबों के जीवन-स्तर को ऊपर उठाने के लिए काम किया। देश के 10 करोड़ परिवारों अर्थात् 50 करोड़ से अधिक गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने की जिसके तहत गरीब लोगों को पांच लाख रुपये तक सालाना स्वास्थ्य खर्च की सुविधा मुफ्त मिलती है। अब तक एक करोड़ से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो चुके हैं। रघुबर सरकार ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए झारखंड के प्रत्येक व्यक्ति के लिए आयुष्मान भारत की पहुँच सुनिश्चित की। मोदी सरकार ने हर गरीब के बैंक एकाउंट खोले, डीबीटी के माध्यम से बिना किसी बिचौलिए के सरकारी सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंचाया, गरीबों को अपना घर दिया, गैस दी, शौचालय दिया और अब हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने वाली है।
श्री शाह ने कहा कि 500 वर्ष पश्चात् अब जाकर अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है जिसकी राह करोड़ों लोग वर्षों से देख रहे थे। कुछ ही समय में भगवान् राम की जन्मभूमि पर अयोध्या में आसमान छूता भव्य मंदिर हम देख पायेंगे, यह हम सब लोगों के लिए गर्व का विषय है। आजादी के 70 सालों से हम जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए जाने की राह देख रहे थे लेकिन किसी में भी हिम्मत नहीं थी कि धारा 370 और 35A हटाये। जब देश की जनता ने श्री नरेन्द्र मोदी जी को देश का दोबारा प्रधानमंत्री चुना, भाजपा को 303 कमल दिए और राज्य सभा में भी हमारा बहुमत हुआ तो 05 अगस्त 2019 को धारा 370 और 35A ख़त्म कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर को हमेशा-हमेशा के लिए हिंदुस्तान का अभिन्न अंग बना दिया। इतना ही नहीं हमारी सरकार के दूसरे कार्यकाल में बोडोलैंड और ब्रू-रियांग जैसे वर्षों से लंबित समझौते हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की हर पुरानी से पुरानी समस्याओं को सुलझाने का कार्य किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि झारखंड की नई सरकार यदि रघुबर सरकार की विकास की परंपरा को आगे बढ़ाती है, आदिवासियों, महिलाओं, दलितों और पिछड़े समाज के लोगों के कल्याण के लिए कार्य करती है तो भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदारी से विकास कार्यक्रमों के साथ दिखाई पड़ेगी लेकिन जिस तरह से पश्चिम सिंहभूम जिले में सात लोगों की नृशंस हत्या की गई है, उसकी जितनी भी निंदा की जाय, वह कम है। भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की एक टीम जांच के लिए वहां गई थी, उन्होंने एक रिपोर्ट दी है। मैंने वह रिपोर्ट देखी है, साथ ही नृशंस हत्या की तसवीरें भी मैंने देखी है। ऐसी नृशंस और निर्मम हत्या मैंने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखी। निर्मम तरीके से सात लोगों की हत्या हुई लेकिन झारखंड सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। यदि इसी तरह झारखंड में लचर कानून-व्यवस्था बनी रही तो हम सड़क से लेकर सदन तक इसके खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अलग झारखंड राज्य बनाया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी झारखंड को संवार रहे हैं। हम ऐसे झारखंड को पतन की ओर जाते नहीं देख सकते। हमारा एक-एक कार्यकर्ता झारखंड के नवनिर्माण के लिए और राज्य के विकास के लिए संघर्षरत रहेगा। भाजपा आदिवासियों, दलितों एवं पिछड़े समाज के कल्याण के लिए सतत संघर्षशील रहेगी।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के नेतृत्व में श्री बाबूलाल मरांडी जी भारतीय जनता पार्टी में पुनः शामिल हुए हैं। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा ही आपको अपना ही मानती है और आज भी आपको अपना ही मान कर आपकी शक्तियों का महत्तम उपयोग झारखंड के हित में सुनिश्चित करेगी। मैं बाबूलाल जी के साथ आये हुए उनके लाखों कार्यकर्ताओं को भी आश्वस्त करना चाहता हूँ कि केवल बाबूलाल मरांडी जी ही नहीं, आप सब भी भाजपा को अपना ही घर मान कर आये हैं, यहाँ भी आपके साथ अपने जैसा ही व्यवहार होगा। आपका भारतीय जनता पार्टी में उचित सम्मान भी होगा और आपको उचित जिम्मेवारी भी दी जायेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री लक्ष्मण गिलुआ जी, श्री अर्जुन मुंडा जी, श्री रघुबर दास जी और श्री बाबूलाल मरांडी जी के नेतृत्व में झारखंड की हर समस्या का समाधान संभव है। भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़े, विकास के प्रति समर्पित होकर झारखंड में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाये, यही मेरी आशा है। हाँ, मैं इतना निश्चित रूप से कहना चाहता हूँ कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में झारखंड को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का जो प्रयास हुआ है, उसमें कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।
इससे पहले ‘मिलन समारोह' को संबोधित करते हुए श्री बाबूलाल मरांडी ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का धन्यवाद किया, साथ ही उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी में मेरा जिस तरह से बाहें फैला कर स्वागत किया गया है, उसके लिए मैं सबका आभार प्रकट करता हूँ। उन्होंने कहा कि आज मैं पार्टी में आया हूँ तो किसी पद की लालसा में नहीं आया। मुझे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे स्वीकार करूंगा और एक आम कार्यकर्ता की तरह काम करूंगा।