02 February 2020
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा दिल्ली के बुराड़ी और तिलक नगर में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
दिल्ली की जनता ने पूर्वांचल (बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड) के लोगों का अपमान करने वाली केजरीवाल सरकार को प्रदेश की सत्ता से बेदखल करने का करारा सबक सिखाते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने का निर्णय ले लिया है
*********
चूंकि श्रीमान केजरीवाल ने पांच साल काम करने के बजाय केवल और केवल झूठ बोलने में निकाल दिए, इसलिए अब अरविन्द केजरीवाल जन-सभा करने की जगह रोड शो करने लगे हैं ताकि उन्हें दिल्ली की जनता को जवाब देना नहीं पड़े
*********
‘आप’ पार्टी ने अपनी वेबसाईट से अपना पुराना घोषणापत्र भी हटा लिया क्योंकि यदि उनका घोषणापत्र वहां पड़ा रहता तो दिल्ली की जनता उनसे सवाल पूछती लेकिन मैं आज दिल्ली की जनता को केजरीवाल के झूठे दावे और उसकी हकीकत को बताने आया हूँ
*********
अरविन्द केजरीवाल पूर्वांचल और उत्तराखंड के लोगों का अपमान करते हैं कि ये लोग दिल्ली आकर फ्री में 5 लाख की स्वास्थ्य सुविधा लेना चाहते हैं। पूर्वांचल के लोगों का अपमान बंद करो अरविन्द केजरीवाल। दिल्ली सबकी है और दिल्ली पर सबका अधिकार है
*********
वैसे भी, आयुष्मान भारत योजना तो मोदी सरकार की है, आपने तो इसे दिल्ली में लागू भी नहीं किया, फिर किस अधिकार से बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नागरिकों का अपमान कर रहे हो? इस प्रकार की भाषा लोकतंत्र में कैसे सहन की जा सकती है?
*********
अरविंद केजरीवाल ने 1000 स्कूल और 50 नए कॉलेज खोलने का वादा किया था, 15 लाख सीसीटीवी और फ्री वाई-फाई लगवाने का वादा किया था, अस्थायी नौकरियों को परमानेंट करने का वादा किया था, फ्री वाई-फाई देने का वादा किया था लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ
*********
अरविन्द केजरीवाल ने 8 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था। आप पार्टी सरकार ने 5000 डीटीसी बसों को सड़क पर उतारने का वादा किया था लेकिन बसें बढ़ने की जगह 1000 से अधिक घट ही गई
*********
केजरीवाल सरकार ने कहा कि यमुना मैया को स्वच्छ कर देंगे लेकिन यमुना का पानी स्वच्छ होने के बजाय और गंदा हो गया। अरविन्द केजरीवाल, यदि आपने माँ यमुना को स्वच्छ किया है तो मैं आपको चुनौती देता हूँ कि आप यमुना मैया में एक डुबकी लगा कर दिखाएँ!
*********
जल निगम का स्वच्छ पानी जो पहले दिल्ली के घरों में आता था, आज केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को सबसे दूषित पानी पीने को मजबूर कर दिया। विकास करना केजरीवाल एंड कंपनी की फितरत नहीं है, केवल और केवल झूठे वादे करना ही उनकी फितरत है
*********
जिस जन-लोकपाल के बिल पर अन्ना हजारे जी के आंदोलन का सहारा लेकर अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री बन गए लेकिन आज तक दिल्ली की जनता केजरीवाल के जन-लोकपाल की राह देख रही है। यह मोदी सरकार है जिसने लोकपाल व्यवस्था लागू किया
*********
मोदी सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर गरीब के पास अपना घर होना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना को भी केजरीवाल सरकार दिल्ली में लागू नहीं होने देती। आप एक बार दिल्ली में कमल फूल की सरकार बना दीजिये, “जहां झुग्गी, वहीं पक्का मकान" देने का काम भाजपा सरकार करेगी
*********
दिल्ली में 20 सालों तक कांग्रेस और आप पार्टी की सरकार रही लेकिन अनधिकृत कॉलोनियों का दर्द किसी ने नहीं सुना। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर 40 लाख से अधिक लोगों को उनके घर का मालिकाना हक दिया है
*********
लालूराज में बिहार लालटेन युग में जीने को मजबूर था लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार ने न केवल बिहार को विकास में अग्रणी बनाया बल्कि बुनियादी सुविधाएं भी बेहतर की। आज भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में विकास घर-घर पहुंचा है
*********
गरीबों को पक्के घर मिल रहे हैं, घर में बिजली, पानी, गैस और शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। विकास के लिए काम करने का स्वभाव एनडीए का है जबकि जनता से वादे कर भूल जाने का स्वभाव केजरीवाल एंड कंपनी और कांग्रेस एंड कंपनी का है
*********
धारा 370 की समाप्ति के बाद सच्चे मायनों में जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना और आज तिरंगा पूरे शान के साथ जम्मू-कश्मीर की फिजां में लहरा रहा है
*********
मोदी सरकार ने CAA के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का मानवता का बड़ा काम किया है लेकिन कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी मुसलमानों को गुमराह कर दिल्ली को दंगों की आग में झोंकना चाहती है
*********
आज भी कांग्रेस और केजरीवाल सरकार कहती है कि वे शाहीन बाग़ के साथ हैं। वास्तव में कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी का एक ही मकसद है जाति-जाति, धर्म-धर्म और राज्य-राज्य में लड़ाई-झगड़ा लगाना। ये लोग दिल्ली का विकास कर ही नहीं सकते
*********
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज दिल्ली के बुराड़ी और तिलक नगर में आयोजित विशाल विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और दिल्ली की जनता से झूठी केजरीवाल सरकार को बाहर का रास्ता दिखाते हुए विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की। बुराड़ी के कार्यक्रम को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने भी संबोधित किया।
श्री शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता का एक वोट दिल्ली के विकास और प्रदेश की सुरक्षा को मजबूत करने वाला वोट है लेकिन केजरीवाल सरकार को दिल्ली की जनता की कोई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि काम करने के किसी भी मानदंड पर केजरीवाल सरकार खरा नहीं उतरती, हाँ, एक क्षेत्र जरूर ऐसा है जहां केजरीवाल नंबर वन हैं - वह है झूठ बोलने में। चूंकि श्रीमान केजरीवाल ने पांच साल काम करने के बजाय केवल और केवल झूठ बोलने में निकाल दिए, इसलिए अब अरविन्द केजरीवाल जन-सभा करने की जगह रोड शो करने लगे हैं ताकि उन्हें दिल्ली की जनता को जवाब नहीं देना पड़े। इतना ही नहीं, आप पार्टी ने अपनी वेबसाईट से अपना पुराना घोषणापत्र भी हटा लिया क्योंकि यदि उनका घोषणापत्र वहां पड़ा रहता तो दिल्ली की जनता उनसे सवाल पूछती लेकिन मैं आज दिल्ली की जनता को केजरीवाल के झूठे दावे और उसके हकीकत को बताने आया हूँ।
गृह मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 1000 स्कूल बनाने का वादा किया था। नए स्कूल बनाना तो छोड़िये, दिल्ली के वर्तमान स्कूलों की भी हालत जर्जर हो चुकी है। आप पार्टी सरकार ने दिल्ली में 50 नए कॉलेज खोलने का वादा किया था, 15 लाख सीसीटीवी और फ्री वाई-फाई लगवाने का वादा किया था, अस्थायी नौकरियों को परमानेंट करने का वादा किया था, फ्री वाई-फाई देने का वादा ही किया था, 8 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। केजरीवाल सरकार ने 5000 डीटीसी बसों को सड़क पर उतारने का वादा किया था लेकिन बसें बढ़ने की जगह 1000 से अधिक घट ही गई।
श्री शाह ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कहा कि यमुना मैया को स्वच्छ कर देंगे लेकिन यमुना का पानी स्वच्छ होने के बजाय और गंदा हो गया। केजरीवाल जी को नदियों को स्वच्छ करने का तरीका सीखना ही था तो प्रयागराज में जाकर कुंभ में डुबकी लगाते। अरविन्द केजरीवाल, यदि आपने माँ यमुना को स्वच्छ किया है तो मैं आपको चुनौती देता हूँ कि आप यमुना मैया में एक डुबकी लगा कर दिखाएँ! जल निगम का स्वच्छ पानी जो पहले दिल्ली के घरों में आता था, आज केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को सबसे दूषित पानी पीने को मजबूर कर दिया। अरविन्द केजरीवाल ने पिछली बार चुनाव से पहले वादा किया था कि सरकारी मकान नहीं लेंगे, गाड़ी नहीं लेंगे जबकि सत्ता में आते ही मकान भी लिया, गाड़ी भी लिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से देश के 50 करोड़ से अधिक गरीबों के पांच लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया लेकिन केजरीवाल इसे दिल्ली में लागू होने ही नहीं देते। राजनीति अपनी जगह लेकिन गरीबों का हक क्यों मारते हो केजरीवाल जी? इसके बावजूद अरविन्द केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों का अपमान करते हैं कि ये लोग दिल्ली आकर फ्री में 5 लाख की स्वास्थ्य सुविधा लेना चाहते हैं। पूर्वांचल के लोगों का अपमान बंद करो अरविन्द केजरीवाल। दिल्ली सबकी है और दिल्ली पर सबका अधिकार है। और वैसे भी आयुष्मान भारत योजना तो मोदी सरकार की है, आपने तो इसे दिल्ली में लागू भी नहीं किया, फिर किस अधिकार से बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के नागरिकों का अपमान कर रहे हो? इस प्रकार की भाषा लोकतंत्र में कैसे सहन की जा सकती है?
गृह मंत्री ने कहा कि जिस जन-लोकपाल के बिल पर अन्ना हजारे जी के आंदोलन का सहारा लेकर अरविन्द केजरीवाल मुख्यमंत्री बन गए लेकिन आज तक दिल्ली की जनता केजरीवाल के जन-लोकपाल की राह देख रही है। यह मोदी सरकार है जिसने लोकपाल व्यवस्था लागू किया। उन्होंने कहा कि विकास करना केजरीवाल एंड कंपनी की फितरत नहीं है, केवल और केवल झूठे वादे करना ही उनकी फितरत है।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य है कि देश के हर गरीब के पास अपना घर होना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना को भी केजरीवाल सरकार दिल्ली में लागू नहीं होने देती। आप एक बार दिल्ली में कमल फूल की सरकार बना दीजिये, “जहां झुग्गी, वहीं पक्का मकान" देने का काम भाजपा सरकार करेगी। दिल्ली में 20 सालों तक कांग्रेस और आप पार्टी की सरकार रही लेकिन अनधिकृत कॉलोनियों का दर्द किसी ने नहीं सुना। कांग्रेस और केजरीवाल सरकार, दोनों ने इसे लटकाए रखा। ये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं जिन्होंने 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर 40 लाख से अधिक लोगों को उनके घर का मालिकाना हक दिया है। केजरीवाल कहते हैं कि ये गलत है लेकिन दिल्ली की जनता को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा है। आज भी अनधिकृत कॉलोनियों के घरों की रजिस्ट्री शुरू है। इसे कोई नहीं रोक सकता, अरविन्द केजरीवाल भी इसे रोक नहीं सकते।
गृह मंत्री ने कहा कि लालूराज में बिहार लालटेन युग में जीने को मजबूर था लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार ने न केवल बिहार को विकास में अग्रणी बनाया बल्कि बुनियादी सुविधाएं भी बेहतर की। आज भाजपा और एनडीए शासित राज्यों में विकास घर-घर पहुंचा है। गरीबों को पक्के घर मिल रहे हैं, घर में बिजली, पानी, गैस और शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। विकास के लिए काम करने का स्वभाव एनडीए का है जबकि जनता से वादे कर भूल जाने का स्वभाव केजरीवाल एंड कंपनी और कांग्रेस एंड कंपनी का है।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आजादी के 70 सालों की समस्याओं का एक-एक करके समाधान किया है। धारा 370 की समाप्ति के बाद सच्चे मायनों में जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना और आज तिरंगा पूरे शान के साथ जम्मू-कश्मीर की फिजां में लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का मानवता का बड़ा काम किया है लेकिन कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी मुसलमानों को गुमराह कर दिल्ली को दंगों की आग में झोंकना चाहती है। मैंने बार-बार बोला कि CAA नागरिकता देने का प्रावधान है, लेने का नहीं लेकिन ये समझना ही नहीं चाहते क्योंकि इन्हें इनका वोट बैंक प्यारा है। आज भी कांग्रेस और केजरीवाल सरकार कहती है कि वे शाहीन बाग़ के साथ हैं। वास्तव में कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी का एक ही मकसद है जाति-जाति, धर्म-धर्म और राज्य-राज्य में लड़ाई-झगड़ा लगाना। ये लोग दिल्ली का विकास कर ही नहीं सकते, दिल्ली का विकास केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।