30 January 2020
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा दिल्ली के छतरपुर और आर के पुरम में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
दिल्ली प्रदेश की केजरीवाल झूठ की मशीन बन चुकी है। झूठ बोलने और झूठ की राजनीति करने में श्रीमान अरविन्द केजरीवाल नंबर वन हैं। अरविन्द केजरीवाल के झूठ की फ़ेहरिस्त इतनी लंबी है कि इसे बयान नहीं किया जा सकता
*********
किस तरह झूठ की राजनीति की जाती है, यह देखना है तो केजरीवाल सरकार इसका सबसे सटीक उदाहरण है। जब हम उनसे झूठे वादों पर सवाल पूछते हैं तो केजरीवाल जी बोलने लगते हैं कि यह दिल्ली की जनता का अपमान है। केजरीवाल जी, आपका झूठ दिल्ली की जनता का अपमान हो ही नहीं सकता
*********
अरविन्द केजरीवाल अपने-आप को दिल्ली समझने की भूल न करें। उन्हें यह भ्रांति हो गई है कि वे कितना भी झूठ बोलें लेकिन दिल्ली की जनता उनके साथ है। केजरीवाल को मालूम ही नहीं है कि नई दिल्ली सीट पर भी उनके नीचे से जमीन खिसक गई है, वहां भी कमल खिलने वाला है
*********
कांग्रेस एंड कंपनी और केजरीवाल एंड कंपनी ने कुछ राष्ट्रविरोधी तत्वों को उकसा कर दिल्ली में दंगे करवाए। दंगा फैलाने वाली केजरीवाल सरकार दिल्ली की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती
*********
आज शाहीन बाग़ में धरने पर जो तत्व बैठे हैं, केजरीवाल सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया कहते हैं वे शाहीन बाग़ के साथ हैं। मैं आज मनीष सिसोदिया जी से कहना चाहता हूँ कि आप शाहीन बाग़ के साथ हो, हम दिल्ली की जनता के साथ हैं, अल्पसंख्यक शरणार्थियों के साथ हैं
*********
दिल्ली की जनता के एक वोट से केवल केजरीवाल की सरकार ही नहीं बदलेगी, बल्कि एक विचार पराजित होगा और माँ भारती का पूजन-अर्चन-रक्षण करने वाला विचार सुरक्षित होगा जब दिल्ली प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी
*********
केजरीवाल सरकार ने 15 लाख सीसीटीवी लगाने का वादा किया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ। जब हमने इस पर सवाल पूछने शुरू किये तो अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई वादा ही नहीं किया था
*********
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में युवाओं को 8 लाख नौकरियाँ देने का वादा किया था लेकिन एक भी युवा को दिल्ली सरकार की नौकरी नहीं मिली। इतना ही नहीं, अस्थायी कर्मचारियों को भी परमानेंट करने का झूठा वादा किया गया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ
*********
केजरीवाल जी ने यूरोप जैसी सड़कें बनाने का ढोल पीटा था लेकिन दिल्ली में कई जगह तो पता ही नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क
*********
श्रीमान केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराने का भी वादा किया था लेकिन BIS के सर्वे में स्पष्ट हुआ है कि दिल्ली की जनता सबसे गंदा पानी पीने को मजबूर है
*********
केजरीवाल सरकार ने माँ यमुना को भी निर्माण बनाने की बात कही थी। मैं आज अरविन्द केजरीवाल को चुनौती देता हूँ कि यदि आपने यमुना जी को स्वच्छ बनाया है तो एक डुबकी लगा कर दिखाएँ
*********
जब 2019 में दिल्ली की जनता ने 303 कमल के फूल खिलाये तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केंद्रीय स्तर पर भी सर्वे कराकर दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर इसमें रहने वाले लगभग 40 लाख से अधिक लोगों को उनके घर का मालिकाना हक दे दिया
*********
एक तो अरविन्द केजरीवाल ने स्वयं कुछ किया नहीं, ऊपर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दिल्ली के विकास के लिए कुछ करना चाहते हैं तो केजरीवाल उसमें भी बाधा उत्पन्न करते हैं। केजरीवाल सरकार ने गरीबों का वरदान आयुष्मान भारत योजना भी दिल्ली में लागू नहीं होने दी
*********
मोदी सरकार ने दिल्ली में ‘जहां झुग्गी, वहां मकान' योजना के तहत गरीबों को दो कमरे का बुनियादी सुविधाओं से युक्त फ्लैट देने का वादा किया है। झूठ बोलने वाली केजरीवाल सरकार दिल्ली का भला नहीं कर सकती
*********
पिछले 8 महीनों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक के बाद एक, 70 सालों से उलझे हुए सवालों को सुलझाने का महती कार्य किया चाहे वह धारा 370 और 35A का खात्मा हो, प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का मार्ग प्रशस्त करना हो या नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना
*********
कांग्रेस और केजरीवाल ने धारा 370 के उन्मूलन का भी विरोध किया, आतंकियों पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का भी विरोध किया, प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का भी विरोध किया और अब CAA का भी विरोध कर रही है क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक का डर सता रहा है
*********
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज दिल्ली के छतरपुर और आर के पुरम में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और दिल्ली की जनता से विकास और सुरक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की। इसके अतिरिक्त उन्होंने कस्तूरबा नगर में एक भव्य रोड शो भी किया। श्री शाह देर रात मालवीय नगर में भी जन-सभा को संबोधित करेंगे।
श्री शाह ने कहा कि दिल्ली प्रदेश की केजरीवाल झूठ की मशीन बन चुकी है। झूठ बोलने और झूठ की राजनीति करने में श्रीमान अरविन्द केजरीवाल नंबर वन हैं। अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में 1000 नए स्कूल खोलने का वादा किया था, 20 नए कॉलेज खोलने का वादा किया था लेकिन वादे पिछले पांच सालों में जमीन पर दिखे भी नहीं। केजरीवाल सरकार ने 15 लाख सीसीटीवी लगाने का वादा किया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ। जब हमने इस पर सवाल पूछने शुरू किये तो केजरीवाल जी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई वादा ही नहीं किया था। आप पार्टी सरकार ने 5000 डीटीसी की नई बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारने का जो वादा किया था, वह पूरा होना तो दूर की बात, उलटे पुरानी बसों की संख्या में 1000 से अधिक घट गई।
केजरीवाल सरकार पर हमला जारी रखते हुए गृह मंत्री ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में युवाओं को 8 लाख नौकरियाँ देने का वादा किया था लेकिन एक भी युवा को दिल्ली सरकार की नौकरी नहीं मिली। इतना ही नहीं, अस्थायी कर्मचारियों को भी परमानेंट करने का झूठा वादा किया गया था जो आज तक पूरा नहीं हुआ। फ्री वाई-फाई तो ऐसा है कि मिलता ही नहीं। केजरीवाल जी ने यूरोप जैसी सड़कें बनाने का ढोल पीटा था लेकिन दिल्ली में कई जगह तो पता ही नहीं चलता है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क। श्रीमान केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराने का भी वादा किया था लेकिन BIS के सर्वे में स्पष्ट हुआ है कि दिल्ली की जनता सबसे गंदा पानी पीने को मजबूर है। केजरीवाल सरकार ने माँ यमुना को भी निर्माण बनाने की बात कही थी। मैं आज अरविन्द केजरीवाल को चुनौती देता हूँ कि यदि आपने यमुना जी को स्वच्छ बनाया है तो एक डुबकी लगा कर दिखाएँ। माँ यमुना का पानी और भी गंदा हो चुका है। यदि यमुना जी को स्वच्छ करना था तो केजरीवाल जी प्रयागराज जाते, कुंभ में स्नान करते और देखते कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल कर किस तरह माँ गंगा के पानी को निर्मल बनाया है। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल के झूठ की फ़ेहरिस्त इतनी लंबी है कि इसे बयान नहीं किया जा सकता। पिछली बार चुनाव के वक्त केजरीवाल जी ने सरकारी गाड़ी और मकान नहीं लेने का वादा दिल्ली की जनता से किया था लेकिन सत्ता में आते ही सरकारी गाड़ी और मकान का मजा लेने लगे। किस तरह झूठ की राजनीति की जाती है, यह देखना है तो केजरीवाल सरकार इसका सबसे सटीक उदाहरण है। जब हम केजरीवाल सरकार से उनके झूठे वादों पर सवाल पूछते हैं तो अरविन्द केजरीवाल बोलने लगते हैं कि यह दिल्ली की जनता का अपमान है। अरे केजरीवाल जी, आपका झूठ दिल्ली की जनता का अपमान हो ही नहीं सकता। अरविन्द केजरीवाल अपने-आप को दिल्ली समझने की भूल न करें। उन्हें यह भ्रांति हो गई है कि वे कितना भी झूठ बोलें लेकिन दिल्ली की जनता उनके साथ है। केजरीवाल को मालूम ही नहीं है कि नई दिल्ली सीट पर भी उनके नीचे से जमीन खिसक गई है, वहां भी कमल खिलने वाला है।
श्री शाह ने कहा कि 2015 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अरविन्द केजरीवाल जी को पत्र लिखा था अनधिकृत कॉलोनियों के नक़्शे और सर्वे के लिए। केजरीवाल सरकार ने कहा, इसमें दो साल लगेंगे। 2017 में प्रधानमंत्री जी ने पुनः पत्र लिखा, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने फिर कहा कि इसमें दो और साल लगेंगे। मतलब, इनकी मंशा ही नहीं थी दिल्ली की जनता को उनके घर का मालिकाना हक़ देने की। जब 2019 में दिल्ली की जनता ने 303 कमल के फूल खिलाये तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केंद्रीय स्तर पर भी सर्वे कराकर दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर इसमें रहने वाले लगभग 40 लाख से अधिक लोगों को उनके घर का मालिकाना हक दे दिया।
गृह मंत्री ने कहा एक तो अरविन्द केजरीवाल ने स्वयं कुछ किया नहीं, ऊपर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दिल्ली के विकास के लिए कुछ करना चाहते हैं तो केजरीवाल उसमें भी बाधा उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की लेकिन केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में इसे लागू नहीं होने दिया। श्रीमान केजरीवाल, राजनीति अपनी जगह है लेकिन दिल्ली के गरीबों का हक़ मार कर क्यों बैठे हो? दिल्ली प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही आयुष्मान भारत योजना लागू होगी और गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त सालाना स्वास्थ्य बीमा मिल सकेगा। मोदी सरकार ने दिल्ली में ‘जहां झुग्गी, वहां मकान' योजना के तहत गरीबों को दो कमरे का बुनियादी सुविधाओं से युक्त फ्लैट देने का वादा किया है। झूठ बोलने वाली केजरीवाल सरकार दिल्ली का भला नहीं कर सकती, इस सरकार को बदलना ही एकमात्र उपाय है दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने का।
श्री शाह ने कहा कि देश की जनता ने पिछली बार से भी अधिक बहुमत के साथ 2019 के लोक सभा चुनाव में कमल खिलाये और श्री नरेन्द्र मोदी जी दोबारा भारत के प्रधानमंत्री बने। पिछले 8 महीनों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक के बाद एक, 70 सालों से उलझे हुए सवालों को सुलझाने का महती कार्य किया चाहे वह धारा 370 और 35A का खात्मा हो, प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का मार्ग प्रशस्त करना हो या नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने श्रीराम के भव्य मंदिर बनने में काफी रोड़े अटकाए, अदालतों में षड्यंत्र रचे लेकिन उनकी नापाक चाल एक न चली, सुप्रीम कोर्ट का सर्वानुमति से फैसला आया और अब चार महीने में ही उस जगह पर भगवान् राम के भव्य मंदिर के निर्माण की शुरुआत हो जायेगी जहां प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था। इसका भी कांग्रेस और केजरीवाल ने विरोध किया क्योंकि वे अपने वोट बैंक से डरते हैं। देश की जनता को पता है कि इनका वोट बैंक कौन है। उन्होंने कहा कि जब हमने आतंकवाद पर करारा चोट करते हुए जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए धारा 370 का उन्मूलन किया, तब भी कांग्रेस एंड कंपनी और केजरीवाल एंड कंपनी इसके विरोध में उतर आई क्योंकि इनको अपने वोट बैंक के खिसकने का डर सताने लगा। हमने पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किये, तब भी केजरीवाल एंड कंपनी और कांग्रेस एंड कंपनी इसके विरोध में उतर आई क्योंकि फिर से इन्हें अपने वोट बैंक का डर सताने लगा। ऐसी सरकारें देश का भला नहीं कर सकती। आज देश की सरहदों को छूने की भी कोई हिम्मत नहीं कर सकटा क्योंकि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भारतीय जनता पार्टी सरकार है।
नागरिकता संशोधन कानून पर बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हमने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से जान बचा कर भारत में शरण लेने आये हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी शरणार्थियों को हिंदुस्तान की नागरिकता देने के लिए CAA लागू किया तो राहुल गाँधी और अरविन्द केजरीवाल कहते हैं कि पाकिस्तानों को भाजपा सरकार नागरिकता क्यों दे रही है? अरे, कुछ तो शर्म करो। जिनकी जमीनें छिन गई, जिनकी बहू-बेटियों पर अत्याचार किया गया, मारा गया, वे बेबस होकर इज्जत की जिंदगी जीने भारत आये हैं। वे हमारे भाई हैं। हिंदुस्तान पर उनका भी उतना ही अधिकार है, जितना हमारा है। कांग्रेस एंड कंपनी और केजरीवाल एंड कंपनी ने कुछ राष्ट्रविरोधी तत्वों को उकसा कर दिल्ली में दंगे करवाए। आज शाहीन बाग़ में धरने पर जो तत्व बैठे हैं, केजरीवाल सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया कहते हैं वे शाहीन बाग़ के साथ हैं। मैं आज मनीष सिसोदिया जी से कहना चाहता हूँ कि आप शाहीन बाग़ के साथ हो, हम दिल्ली की जनता के साथ हैं, अल्पसंख्यक शरणार्थियों के साथ हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दंगा फैलाने वाली केजरीवाल सरकार दिल्ली की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती। आपके एक वोट से केवल केजरीवाल की सरकार ही नहीं बदलेगी, बल्कि एक विचार पराजित होगा और माँ भारती का पूजन-अर्चन-रक्षण करने वाला विचार सुरक्षित होगा जब दिल्ली प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।