26 January 2020
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा दिल्ली के रोहतास नगर और बाबरपुर में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी दिल्ली को विश्व की सबसे खूबसूरत राजधानी बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। दिल्ली की जनता 08 फरवरी 2020 को इतने जोर से बटन दबाएँ कि इसका असर शाहीन बाग़ पर हो। दिल्ली में इस बार भाजपा सरकार बनना तय है
*********
सरकारें गरीब कल्याण के कार्य करने में, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के मामले और सुरक्षा को मजबूत करने के कार्य में प्रतिस्पर्धा करती हैं लेकिन केजरीवाल सरकार पहली ऐसी सरकार है जो केवल और केवल झूठ बोलने के मामले में स्पर्धा करती है
*********
केजरीवाल सरकार झूठ की चैंपियन है जो जनता को गुमराह कर, दिल्ली की जनता की आँखों में धूल झोंक रही है। झूठे वादे करने का यदि कॉम्पिटिशन हो जाए तो श्रीमान अरविन्द केजरीवाल जी उसमें फर्स्ट आ जाएँ
*********
अरविन्द केजरीवाल ने 1000 स्कूल बनाने का वादा किया था, 50 कॉलेज बनाने का वादा किया था लेकिन वे ही बताएं कि कितने स्कूल और कॉलेज बने? केजरीवाल सरकार ने 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने और 5 हजार डीटीसी बसें उतारने का वादा किया था जो भी झूठा ही निकला
*********
श्रीमान केजरीवाल ने 8 लाख युवाओं को नौकरी देने दिलाने का भरोसा दिलाया था लेकिन इन्हें नौकरी दिलाना तो दूर, जो युवा स्थायी नौकरी में थे उनकी भी नौकरी स्थायी नहीं रह पाई। फ्री वाई-फाई का वादा भी झूठा ही निकला
*********
केजरीवाल जी ने कहा था कि यमुना स्वच्छ करेंगे लेकिन यमुना स्वच्छ करना तो दूर, दिल्ली के घरों में आने वाला पानी भी उन्होंने दूषित कर दिया और दिल्ली की जनता पूरे देश में सबसे दूषित पानी पीने को मजबूर है। यमुना को स्वच्छ करना श्री केजरीवाल के बूते की बात नहीं है
*********
अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने का झूठा सपना भी दिखाया था। भारत सरकार ने इस मामले भी कई पत्र लिखे जिसका कोई जवाब नहीं आया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने 1731 कॉलोनियों में रहने वाले 50 लाख से ज्यादा लोगों को उनके घरों का मालिकाना अधिकार दिला दिया
*********
पांच साल में हम हर झुग्गी की जगह दो रूम का फ्लैट बनाकर देने वाले हैं। मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत देश 50 करोड़ परिवारों को 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त देने की व्यवस्था की है लेकिन केजरीवाल सरकार ने इसे दिल्ली में लागू नहीं होने दिया
*********
हम श्रीराम जन्मभूमि पर जल्द से जल्द भव्य मंदिर के पक्ष में थे तो कांग्रेस इसे सुप्रीम कोर्ट में लटकाए रखना चाहती थी। जब तक कांग्रेस सत्ता में रही, भगवान् श्रीराम का मंदिर बनने नहीं दिया गया
*********
केंद्र में जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार आई और सुप्रीम कोर्ट में जल्दी-जल्दी सुनवाई हुई और अब चार महीनों में ही भगवान् रामलला के जन्मस्थान पर अयोध्या में भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है
*********
ये मोदी सरकार है, हिंदुस्तान की धरती पर देश विरोधी नारे लगाने वालों की असली जगह जेल की सलाखों के पीछे ही होगी। कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी को हमें जितने भी अपशब्द कहने हैं, कहें लेकिन भारत मां के टुकड़े करने की बात की तो जेल में डाला जाएगा
*********
केजरीवाल सरकार ने देशद्रोही नारा लगाने वालों के खिलाफ चार्जशीट फ़ाइल करने की परमिशन तक नहीं दी। दिल्ली में कमल की सरकार बनते ही टुकड़े-टुकड़े गैंग के खिलाफ चार्जशीट दायर की जायेगी
*********
हमने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से अपनी इज्जत बचाकर भारत आये हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारी शरणार्थियों को नागरिकता देने की बात कही तो, केजरीवाल और राहुल गांधी इसके विरोध में उतर आये
*********
कांग्रेस और केजरीवाल सरकार ने माइनॉरिटी को भड़काकर दिल्ली में दंगे कराने की साजिश रची। ये लोग दंगा कराने वालों और शाहीन बाग़ के साथ खड़े होने वाले लोग हैं जो वोट बैंक की लालच में देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। अगर ऐसे लोग दोबारा सत्ता में आये तो दिल्ली सलामत नहीं रह पाएगी
*********
समझ नहीं आता कि अरविन्द केजरीवाल, राहुल गांधी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा एक जैसी क्यों है चाहे वह धारा 370 का उन्मूलन हो, CAA हो या फिर आतंकवादियों पर स्ट्राइक। कई बार इनके भाषण से तो ऐसा आभास होता है कि चुनाव कहीं पाकिस्तान में तो नहीं हो रहे
*********
केन्द्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज रविवार को दिल्ली के रोहतास नगर और बाबरपुर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और दिल्ली की जनता से झूठ की राजनीति पर विकास, सुरक्षा और गरीब-कल्याण को तरजीह देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार की विकास यात्रा में सहभागी बनने का आह्वान किया। उन्होंने दिल्ली की जनता से प्रदेश में कमल का फूल खिलाने का आह्वान करते हुए झूठ की राजनीति के अव्वल खिलाड़ी केजरीवाल सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की अपील की। इससे पहले श्री शाह ने घोंडा में भव्य रोड शो किया। रोड शो में भारतीय जनता पार्टी को मिले जनता के अपार प्यार और स्नेह से श्री शाह अभिभूत दिखे।
श्री शाह ने कहा कि सरकारें गरीब कल्याण के कार्य करने में, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के मामले और सुरक्षा को मजबूत करने के कार्य में प्रतिस्पर्धा करती हैं लेकिन केजरीवाल सरकार पहली ऐसी सरकार है जो केवल और केवल झूठ बोलने के मामले में स्पर्धा करती है। केजरीवाल सरकार झूठ की चैंपियन है जो जनता को गुमराह कर, दिल्ली की जनता की आँखों में धूल झोंक रही है। झूठे वादे करने का यदि कॉम्पिटिशन हो जाए तो श्रीमान अरविन्द केजरीवाल जी उसमें फर्स्ट आ जाएँ। कोई काम तो वे करते नहीं, बस विज्ञापनों के माध्यम से काम करने का ढोंग करते हैं। अब अरविन्द केजरीवाल पूरे न हुए अपने झूठे वादे की चर्चा किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं करते। वे तो जनता के सामने भाषण तक देने नहीं आते क्योंकि उन्हें अपना रिपोर्ट कार्ड देना पड़ता।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए श्री शाह ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने 1000 स्कूल बनाने का वादा किया था, 50 कॉलेज बनाने का वादा किया था लेकिन वे ही बताएं कि कितने स्कूल और कॉलेज बने? केजरीवाल सरकार ने 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया था लेकिन कुछ लगवा कर अपने काम का ढिंढोरा पीट रहे हैं। 5 हजार डीटीसी बसें दिल्ली की सड़कों पर उतारने का वादा भी श्री केजरीवाल ने किया था किंतु मात्र तीन सौ बसें ही उतर पायीं। श्री केजरीवाल ने 8 लाख युवाओं को नौकरी देने दिलाने का भरोसा दिलाया था लेकिन इन्हें नौकरी दिलाना तो दूर, जो युवा स्थायी नौकरी में थे उनकी भी नौकरी स्थायी नहीं रह पाई। फ्री वाई-फाई का वादा भी झूठा ही निकला।
गृह मंत्री ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने 15 अस्पताल बनवाने का भी झूठा वादा किया। केजरीवाल जी ने कहा था कि यमुना स्वच्छ करेंगे लेकिन यमुना स्वच्छ करना तो दूर, दिल्ली के घरों में आने वाला पानी भी उन्होंने दूषित कर दिया और दिल्ली की जनता पूरे देश में सबसे दूषित पानी पीने को मजबूर है। यमुना को स्वच्छ करना श्री केजरीवाल के बूते की बात नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने मिलकर जिस प्रकार गंगा को स्वच्छ करने का काम किया है, उसी प्रकार यमुना भी हम स्वच्छ बनायेंगे। उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने का झूठा सपना भी दिखाया था। भारत सरकार ने इस मामले भी कई पत्र लिखे जिसका कोई जवाब नहीं आया लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस बार दरख्वास्त करने की बजाय दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों का सर्वे कराकर 1731 कॉलोनियों में रहने वाले 50 लाख से ज्यादा लोगों को उनके घरों का मालिकाना अधिकार दिला दिया।
श्री शाह ने कहा कि पांच साल में हम हर झुग्गी की जगह पर दो रूम का फ्लैट बनाकर देने वाले हैं। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत देश 50 करोड़ परिवारों को 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त देने की व्यवस्था की है। इस योजना के तहत देश भर में 1 करोड़ से ज्यादा लोग अपना मुफ्त इलाज करा चुके हैं लेकिन केजरीवाल सरकार ने इस योजना को वोट बैंक के कारण दिल्ली में लागू नहीं होने दिया। गरीबों के लिए मोदी सरकार योजना प्रधानमंत्री आवास योजना को भी केजरीवाल सरकार ने वोट बैंक के लिए लागू नहीं होने दिया।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35A लागू कर कांग्रेस ने जो गलती की थी, उसे सुधारते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 खत्म कर दिया और आज तिरंगा शान के साथ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लहरा रहा है। धारा 370 और 35A का उन्मूलन जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त राज्य की दिशा में ले जाएगा। इससे कश्मीर घाटी में विकास की नई आशा का संचार हुआ है। धारा 370 की समाप्ति का राहुल गाँधी एंड कंपनी और केजरीवाल की पार्टी ने विरोध किया था।
श्री शाह ने कहा कि हम श्रीराम जन्मभूमि पर जल्द से जल्द प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के पक्ष में थे तो कांग्रेस इसे सुप्रीम कोर्ट में लटकाए रखना चाहती थी। जब तक कांग्रेस सत्ता में रही, भगवान् श्रीराम का मंदिर बनने नहीं दिया गया। केंद्र में जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार आई और सुप्रीम कोर्ट में जल्दी-जल्दी सुनवाई हुई और अब चार महीनों में ही भगवान् रामलला के जन्मस्थान पर अयोध्या में भगवान् श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।
गृह मंत्री ने कहा कि दो साल पहले जेएनयू में कुछ छात्रों ने भारत के टुकड़े होने का नारा दिया, श्री केजरीवाल और राहुल एंड कम्पनी देशद्रोही नारे लगाने वालों के समर्थन में जेएनयू जा पहुँचे और कहने लगे कि ये उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है। क्या देश को टुकड़े-टुकड़े करने का ख्वाब पाले बैठे लोगों को जेल में नहीं डाल देना चाहिए? मोदी सरकार ने तुरंत इन देशद्रोही नारे लगाने वालों को जेल की सलाखों का अंदर भेज दिया। ये मोदी सरकार है, हिंदुस्तान की धरती पर देशविरोधी नारे लगाने वालों की असली जगह जेल की सलाखों के पीछे ही होगी। कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी को हमें जितने भी अपशब्द कहने हैं, कहें लेकिन भारत मां के टुकड़े करने की बात की तो जेल में डाला जाएगा। केजरीवाल सरकार ने देशद्रोही नारा लगाने वालों के खिलाफ चार्जशीट फ़ाइल करने की परमिशन तक नहीं दी। दिल्ली में कमल फूल की सरकार बनते ही टुकड़े-टुकड़े गैंग के खिलाफ चार्जशीट दायर की जायेगी।
श्री शाह ने नागरिकता संशोधन कानून का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देनी चाहिए या नहीं? हमने पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से अपनी इज्जत बचाकर भारत आये हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारी शरणार्थियों को नागरिकता देने की बात कही तो, केजरीवाल और राहुल गांधी इसके विरोध में उतर आये। इन लोगों ने युवाओं और माइनॉरिटी को भड़काकर दिल्ली में दंगे कराएं। ये लोग दंगा कराने वालों और शाहीन बाग़ के साथ खड़े होने वाले लोग हैं जो वोट बैंक की लालच में देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। अगर ऐसे लोग दोबारा सत्ता में आये तो दिल्ली सलामत नहीं रह पाएगी। इसी तरह जब हमें पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया, तब भी अरविन्द केजरीवाल, राहुल गांधी एंड कंपनी, सपा, बसपा, तृणमूल और कम्यनिस्ट पार्टी के नेता इसका विरोध कर रहे थे। मुझे समझ में नहीं आता कि अरविन्द केजरीवाल, राहुल गांधी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा एक जैसी क्यों है चाहे वह धारा 370 का उन्मूलन हो, CAA की बात हो या फिर आतंकवादियों पर स्ट्राइक की बात हो। कई बार तो श्रीमान केजरीवाल और राहुल गांधी के भाषण से तो ऐसा आभास होता है कि चुनाव कहीं पाकिस्तान में तो नहीं हो रहे।
भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दुनिया में भारत के मान-सम्मान में अभूतपूर्व वृद्धि करते हुए देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने का काम किया है। अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2024 तक देश के हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2022 तक एक ऐसे भारत का सपना देखा है जहाँ हर गरीब के पास अपना घर हो और घर में रसोई गैस, बिजली, पानी और शौचालय हो। मैं आज दिल्ली की जनता से विनती करने आया हूँ कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हम दिल्ली को विश्व की सबसे खूबसूरत राजधानी बनाने के लिए कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप 08 फरवरी 2020 को इतने जोर से बटन दबाएँ कि इसका असर शाहीन बाग़ पर हो।