31 January 2020
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा दिल्ली के पीतमपुरा, त्रिनगर और अशोक विहार में आयोजित विशाल जन-सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
यदि दिल्ली को विकास के पथ पर आगे ले जानता है, दिल्ली को सुरक्षित रखना है तो दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी। जब दिल्ली की जनता कमल के निशान पर बटन दबाएगी तो वह दिल्ली का भविष्य और दिल्ली की सुरक्षा भी तय करेगी
*********
आज देश में दो कार्य-संस्कृतियाँ हैं। एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है जो देश की सुरक्षा के लिए समर्पित और संकल्पित है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी है जो खुलेआम कहती है कि वह शाहीन बाग़ के साथ हैं
*********
एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे वीर जवान अपने जान की बाजी लगा कर पाकिस्तान के घर में घुस कर आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करते हैं तो वहीं दूसरी ओर केजरीवाल और राहुल गाँधी जवानों की वीरता का सबूत मांगते हैं
*********
एक ओर राहुल गाँधी एंड कंपनी और केजरीवाल एंड कंपनी है जो देश की सुरक्षा की परवाह किये बगैर केवल और केवल अपने वोट बैंक की चिंता करती है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के विकास व देश की सुरक्षा के लिए समर्पित रहती है
*********
मैंने अपने पूरे जीवन में केजरीवाल सरकार जैसी झूठ बोलने वाली सरकार आज तक नहीं देखी
*********
श्रीमान केजरीवाल ने इस बार के चुनाव प्रचार में जन-सभा नहीं करने का लिया है, वे केवल रोड शो कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि रोड शो में सवालों के जवाब नहीं देने पड़ते। वैसे भी जन-सभाओं में वे बोलेंगें क्या क्योंकि उन्होंने कुछ किया तो नहीं है
*********
श्रीमान केजरीवाल ने पांच साल में दिल्ली में 1000 स्कूल खोलने का वादा किया था लेकिन ये वादा कभी पूरा नहीं हुआ। केजरीवाल जी, आप इतना विज्ञापन करते हो तो ज़रा उन 1000 नए स्कूलों के एड्रेस भी छपवा दो। यदि इसके लिए आपके पास विज्ञापन का पैसा न हो तो भाजपा इकठ्ठा करके दे देगी
*********
केजरीवाल का न तो 50 नए कॉलेज खोलने का वादा पूरा हुआ, न फ्री वाई-फाई का, न 15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगवाने का और न ही 5000 डीटीसी की नई बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारने का
*********
दिल्ली की जनता आज सबसे गंदा पानी पीने को मजबूर है। दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमेन खुद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हैं लेकिन जो जल बोर्ड पहले 178 करोड़ रुपये के फायदे में चलती थी, आज वह 800 करोड़ रुपये के घाटे में आ गई है। ये है अरविन्द केजरीवाल जी का मैनेजमेंट
*********
अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ नहीं लेने दिया
*********
केजरीवाल सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों के सर्वे को चार साल तक लटकाए रखने का पाप किया लेकिन केंद्र में दूसरी बार सरकार बनते ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 1731 कॉलोनियों को अधिकृत कर दिया और दिल्ली के 50 लाख से अधिक लोगों को उनके घर का मालिकाना हक दे दिया
*********
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दिल्ली को संवारना चाहते हैं और दिल्ली को दुनिया की सबसे खूबसूरत राजधानी बनाना चाहते हैं। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। जो कहते हैं, कर के दिखाते हैं क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है
*********
चाहे धारा 370 और 35A का उन्मूलन हो, प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का विषय हो, आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हो या फिर CAA को लागू करना, कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी ने हमेशा इसका विरोध किया क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक का डर है
*********
इन सभी मुद्दों पर राहुल गाँधी, अरविन्द केजरीवाल और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा एक जैसी दिखाई पड़ती है क्योंकि तीनों भारत के हित के इन मुद्दों का विरोध करते हैं। मुझे तो समझ में नहीं आता कि इमरान खान, राहुल गाँधी और केजरीवाल के बीच का रिश्ता क्या है?
*********
दो साल पहले जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग द्वारा देश विरोधी नारे लगाये गए, हमने उन राष्ट्र विरोधी तत्वों को जेल में डाला लेकिन जब चार्जशीट फाइल करने की बारी आई तो केजरीवाल सरकार ने इसकी परमिशन ही नहीं दी। सवा साल से केजरीवाल सरकार फाइल दबा कर बैठी हुई है
*********
जब शाहीन बाग़ में सरजील ईमान ने हिंदुस्तान को तोड़ने की बात की तो श्रीमान केजरीवाल ने हमें उसे गिरफ्तार करने की चुनौती दी। हमने तो सरजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया लेकिन केजरीवाल जी, आप बताओ, चार्जशीट फाइल करते समय परमिशन दोगे या नहीं?
*********
दिल्ली की जनता अरविन्द केजरीवाल से सवाल पूछ रही है कि आप देशद्रोही ताकतों को क्यों बचा रहे हो?
*********
नागरिकता संशोधन कानून पर देश के अल्पसंख्यकों को गुमराह कर कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी ने दिल्ली में दंगे करवाए क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक की चिंता सताती है जबकि CAA तो नागरिकता देने का कानून है, छीनने का नहीं
*********
CAA लागू कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के बंटवारे के समय कांग्रेस द्वारा की गई गलती को सुधारने का काम किया है जिसका सपना कभी महात्मा गाँधी ने देखा था
*********
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने आज दिल्ली के पीतमपुरा, त्रिनगर और अशोक विहार में आयोजित विशाल विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और दिल्ली की जनता से झूठी केजरीवाल सरकार को बाहर का रास्ता दिखाते हुए विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की।
श्री शाह ने कहा कि जब दिल्ली की जनता कमल के निशान पर बटन दबाएगी तो वह केवल विधायक ही नहीं चुनेगी बल्कि दिल्ली का भविष्य और देश की सुरक्षा भी तय करेगी। उन्होंने कहा कि आज देश में दो कार्य-संस्कृतियाँ हैं। एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है जो देश की सुरक्षा के लिए समर्पित और संकल्पित है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी है जो खुलेआम कहती है कि वह शाहीन बाग़ के साथ हैं। एक ओर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे वीर जवान अपने जान की बाजी लगा कर पाकिस्तान के घर में घुस कर आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करते हैं तो वहीं दूसरी ओर केजरीवाल और राहुल गाँधी जवानों की वीरता का सबूत मांगते हैं। एक ओर राहुल गाँधी एंड कंपनी और केजरीवाल एंड कंपनी है जो देश की सुरक्षा की परवाह किये बगैर केवल और केवल अपने वोट बैंक की चिंता करती है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी है जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के विकास व देश की सुरक्षा के लिए समर्पित रहती है।
गृह मंत्री ने कहा कि मैंने अपने पूरे जीवन में केजरीवाल सरकार जैसी झूठ बोलने वाली सरकार आज तक नहीं देखी। सरकारों में तो शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराने, बिजली, सड़क, किसानों के विकास और गरीब-कल्याण जैसे विकास कार्यों की स्पर्धा होती है लेकिन केजरीवाल सरकार विकास के एक भी मापदंड पर खड़ा नहीं उतरती। हाँ, एक काम में केजरीवाल सरकार जरूर अव्वल है - वह है झूठ बोलने में। अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से पांच साल पहले जो वादे किये थे, उन वादों की हकीकत आज मैं दिल्ली की जनता को बताने आया हूँ। उन्होंने कहा कि श्रीमान केजरीवाल ने इस बार के चुनाव प्रचार में जन-सभा नहीं करने का लिया है, वे केवल रोड शो कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि रोड शो में सवालों के जवाब नहीं देने पड़ते। वैसे भी जन-सभाओं में वे बोलेंगें क्या क्योंकि उन्होंने कुछ किया तो नहीं है।
श्री शाह ने कहा कि श्रीमान केजरीवाल ने पांच साल में दिल्ली में 1000 स्कूल खोलने का वादा किया था लेकिन ये वादा कभी पूरा नहीं हुआ। केजरीवाल जी, आप इतना विज्ञापन करते हो तो ज़रा उन 1000 नए स्कूलों के एड्रेस भी छपवा दो। यदि इसके लिए आपके पास विज्ञापन का पैसा न हो तो भाजपा इकठ्ठा करके दे देगी। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का न तो 50 नए कॉलेज खोलने का वादा पूरा हुआ, न फ्री वाई-फाई का, न 15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगवाने का और न ही 5000 डीटीसी की नई बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारने का। उलटे डीटीसी की जो बसें पहले से थी, उसमें भी 1000 से अधिक बसें कम हो गई। एक भी अस्थायी कर्मचारी परमानेंट नहीं किये गए। यूरोप की तरह राजधानी की सड़कों को बनाने का वादा किया गया था लेकिन दिल्ली के गाँवों में आज भी सड़क की हालत जर्जर है। यमुना को स्वच्छ करने का वादा किया था श्रीमान केजरीवाल ने लेकिन माँ यमुना का पानी निर्मल होने के बजाय और गंदा हो गया। दिल्ली की जनता आज सबसे गंदा पानी पीने को मजबूर है। दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमेन खुद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल हैं लेकिन जो जल बोर्ड पहले 178 करोड़ रुपये के फायदे में चलती थी, आज वह 800 करोड़ रुपये के घाटे में आ गई है। ये है अरविन्द केजरीवाल जी का मैनेजमेंट। यहाँ तक कि अरविन्द केजरीवाल ने गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही आयुष्मान भारत योजना तक को दिल्ली में लागू नहीं होने दिया। केजरीवाल सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों के सर्वे को चार साल तक लटकाए रखने का पाप किया लेकिन केंद्र में दूसरी बार सरकार बनते ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने केन्द्रीय स्तर पर ही सर्वे करा कर दिल्ली की 1731 कॉलोनियों को अधिकृत कर दिया और दिल्ली के 50 लाख से अधिक लोगों को उनके घर का मालिकाना हक दे दिया।
गृह मंत्री ने कहा कि ये दिल्ली की जनता है, सब जानती और समझती है। अरविन्द केजरीवाल दिल्ली की जनता को बेवकूफ नहीं बना सकते। श्रीमान केजरीवाल ने केवल और केवल झूठ के आधार पर ही पांच साल सरकार चलाई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी दिल्ली को संवारना चाहते हैं और दिल्ली को दुनिया की सबसे खूबसूरत राजधानी बनाना चाहते हैं। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं। जो कहते हैं, कर के दिखाते हैं क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।
श्री शाह ने कहा कि चाहे धारा 370 और 35A का उन्मूलन हो, प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का विषय हो, आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक हो या फिर CAA को लागू करना, कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी ने हमेशा इसका विरोध किया क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक का डर है। देश की जनता को पता है कि कांग्रेस और केजरीवाल का वोट बैंक कौन है। इतना ही नहीं, इन सभी मुद्दों पर राहुल गाँधी, अरविन्द केजरीवाल और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की भाषा एक जैसी दिखाई पड़ती है क्योंकि तीनों भारत के हित के इन मुद्दों का विरोध करते हैं। मुझे तो समझ में नहीं आता कि इमरान खान, राहुल गाँधी और केजरीवाल के बीच का रिश्ता क्या है?
गृह मंत्री ने कहा कि दो साल पहले जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग द्वारा देश विरोधी नारे लगाये गए, हमने उन राष्ट्र विरोधी तत्वों को जेल में डाला लेकिन जब चार्जशीट फाइल करने की बारी आई तो केजरीवाल सरकार ने इसकी परमिशन ही नहीं दी। सवा साल से केजरीवाल सरकार फाइल दबा कर बैठी हुई है। जब शाहीन बाग़ में सरजील ईमान ने हिंदुस्तान को तोड़ने की बात की तो श्रीमान केजरीवाल ने हमें उसे गिरफ्तार करने की चुनौती दी। हमने तो सरजील इमाम को गिरफ्तार कर लिया लेकिन केजरीवाल जी, आप बताओ, चार्जशीट फाइल करते समय परमिशन दोगे या नहीं। दिल्ली की जनता आपसे सवाल पूछ रही है कि आप देशद्रोही ताकतों को क्यों बचा रहे हो?
श्री शाह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर देश के अल्पसंख्यकों को गुमराह कर कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी ने दिल्ली में दंगे करवाए क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक की चिंता सताती है जबकि CAA तो नागरिकता देने का कानून है, छीनने का नहीं। CAA लागू कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के बंटवारे के समय कांग्रेस द्वारा की गई गलती को सुधारने का काम किया है जिसका सपना कभी महात्मा गाँधी ने देखा था।
गृह मंत्री ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि दिल्ली को विकास के पथ पर आगे ले जानता है, दिल्ली को सुरक्षित रखना है तो दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी होगी।