19 August 2019
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा द्वारका, नई दिल्ली में कार्बी भवन और दिमासा भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित सभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
कांग्रेस के वर्षों के कुशासन के कारण उत्तर-पूर्व विकास के मामले में काफी पिछड़ गया था, उसे पुनः विकास के रास्ते पर लाने का कार्य हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है
*********
13वें वित्त आयोग के दौरान कांग्रेस की सरकार ने पूरे उत्तर-पूर्व के विकास के लिए महज 87,000 करोड़ रुपये दिए थे जबकि 14वें वित्त आयोग में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 3,13,375 करोड़ रुपये की राशि दी जो कांग्रेस की यूपीए सरकार द्वारा प्रदत्त राशि की तुलना में लगभग 258% अधिक है
*********
कार्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ में इतने सारे विकास के काम इसलिए हो पाए हैं क्योंकि केंद्र में मोदी सरकार है और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं यह मानते हैं कि जनजातियों को विकास तक नहीं ले जाना है बल्कि विकास कार्यों को जनजातियों तक ले जाना है
*********
उत्तर-पूर्व का सर्वांगीण विकास होना चाहिए - यहाँ गाँव-गाँव, घर-घर में शांति, विकास और समृद्धि तो आनी ही चाहिए, साथ ही उत्तर-पूर्व की पहचान और संस्कृति को भी बनाए रखना हमारा लक्ष्य है, हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य है
*********
हमें उत्तर-पूर्व को आतंकवाद और अशांति से मुक्त कराना है, विकास की बयार बहानी है लेकिन इसके साथ ही साथ, हमें उत्तर-पूर्व की संस्कृति को भी जस-का-तस संभाल कर आगे बढ़ना है क्योंकि उत्तर-पूर्व की संस्कृति न केवल नॉर्थ-ईस्ट बल्कि समग्र राष्ट्र के लिए धरोहर है
*********
संपूर्ण भारत उत्तर पूर्व की संस्कृति पर गर्व करता है और इसलिए श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद आबादी के अनुपात में यदि सबसे अधिक समय किसी एक क्षेत्र को दिया है तो वह उत्तर-पूर्व है
*********
जिस नॉर्थ ईस्ट में पहले उग्रवादी समूहों, आतंकवादियों और आतंकवाद से शहीद होने वाले हमारे वीर जवानों की खबर सुर्खियाँ बना करती थी, आज समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों की सुर्खियाँ बनती है अस्पतालों, सड़कों, पाठशालाओं का निर्माण और यह परिदृश्य पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार के दौरान ही बदला है
*********
डोनर मंत्रालय ने कार्बी आंगलोंग में लगभग 153 करोड रुपए की लागत से 17 अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत की है और मुझे इस बात की खुशी है कि इन सभी 17 की 17 योजनाओं पर काम शुरू हो चुका है
*********
कार्बी आंगलोंग जिले में मेडिकल कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल डिग्री कॉलेज, गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, तारामंडल, मॉडल आवासीय पाठशाला, 100 बेड का गर्ल्स हॉस्टल और कार्बी पारंपरिक सांस्कृतिक हॉल का निर्माण सहित कई सारे कार्य हुए हैं
*********
दिमा हसाओ जिले में स्किल डेवलपमेंट सेंटर, मीडिया सेंटर, आनंदराम बोहरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन, बागवानी कॉलेज, स्पोर्ट्स स्टेडियम, 220 बेड वला एक अत्याधुनिक सिविल अस्पताल, ट्रेनिंग स्कूल, रेजिडेंशियल स्टूडेंट्स हॉस्टल जैसे कई विकास के काम हुए हैं
*********
कार्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ क्षेत्र के चिकित्सा विज्ञान की पद्धतियाँ अति प्राचीन है और यहाँ की औषधीय वनस्पतियों में विपुल संभावनाएं पड़ी हुई है. इन संभावनाओं का दोहन करने के लिए भी सरकार को आगे बढ़ना चाहिए
*********
मैं श्री जितेन्द्र सिंह से कार्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ के औषधीय गुण वाली वनस्पतियों पर एक रिसर्च डेवलपमेंट सेंटर बनाने का भी आग्रह करता हूँ
*********
एनईसी की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री श्री मोरारजी देसाई भाई जी के जाने के 40 वर्ष बाद पहली बार हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गए. इतना ही नहीं, उन्होंने एक ऐसी व्यवस्था शुरू की कि हर 15 दिन में उत्तर-पूर्व के किसी न किसी राज्य में एक केन्द्रीय मंत्री जाते हैं और वहां के विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं
*********
2011 में ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक बांस औद्योगिक पार्क बनाने की घोषणा की गई थी लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से आज इसका निर्माण हुआ है और इसने कार्य करना भी शुरू कर दिया है
*********
लगभग 130 करोड़ रुपये की लागत से कार्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ जिले के छात्रों के लिए दोनों भवनों का निर्माण होने जा रहा है, इसके साथ ही दुनिया के नक्शे पर इन दोनों जिलों की संस्कृति को एक नई पहचान मिलेगी और इन दोनों सुदूर जिले के विकास का द्वार खुलेगा
*********
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने आज जींद (हरियाणा) के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित विशाल “आस्था रैली" को संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मनोहरलाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा की भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रदेश की जनता से राज्य में एक बार पुनः भारतीय जनता पार्टी की लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने का आह्वान किया।
अबकी बार, 75 पार
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने आज द्वारका, नई दिल्ली में उत्तर-पूर्व के कार्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ जिले के वृहत विकास के लिए कार्बी और दिमासा भवन का शिलान्यास किया. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री जितेंद्र सिंह, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के अध्यक्ष एवं असम सरकार में मंत्री श्री हिमंता बिस्वा शर्मा एवं कई गणमान्य अतितिहियों सहित कार्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ जिले से बड़ी संख्या में आये लोग उपस्थित थे.
श्री शाह ने कहा कि जब कार्बी और दिमासा भवन के शिलान्यास का कार्यक्रम मेरे सामने लाया गया तो गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इसे एक छोटा सा कार्यक्रम बताया लेकिन मैंने उन्हें कहा कि मैं छोटा या बड़ा कार्यक्रम नहीं देखता, कार्यक्रम के पीछे की छुपी हुई भावना को देखता हूँ और इन दोनों भवन का शिलान्यास करना मेरे लिए बहुत बड़ा कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि लगभग 130 करोड़ रुपये की लागत से कार्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ जिले के छात्रों के लिए दोनों भवनों का निर्माण होने जा रहा है, इसके साथ ही दुनिया के नक्शे पर इन दोनों जिलों की संस्कृति को एक नई पहचान मिले
Jab .koppppouगी.
गृह मंत्री ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार का स्पष्ट मानना है कि नॉर्थ ईस्ट में शांति होना बहुत ही जरूरी है. हमें उत्तर-पूर्व को आतंकवाद और अशांति से मुक्त कराना है, विकास की बयार बहानी है लेकिन इसके साथ ही साथ, हमें उत्तर-पूर्व की संस्कृति को भी जस-का-तस संभाल कर आगे बढ़ना है क्योंकि उत्तर-पूर्व की संस्कृति न केवल नॉर्थ-ईस्ट बल्कि समग्र राष्ट्र के लिए धरोहर है. उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत उत्तर पूर्व की संस्कृति पर गर्व करता है और इसलिए श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद आबादी के अनुपात में यदि सबसे अधिक समय किसी एक क्षेत्र को दिया है तो वह उत्तर-पूर्व है.
श्री शाह ने कहा कि जिस नॉर्थ ईस्ट में पहले उग्रवादी समूहों, आतंकवादियों और आतंकवाद से शहीद होने वाले हमारे वीर जवानों की खबर सुर्खियाँ बना करती थी, आज समाचार पत्रों और न्यूज चैनलों की सुर्खियाँ बनती है अस्पतालों, सड़कों, पाठशालाओं का निर्माण और यह परिदृश्य पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार के दौरान ही बदला है. उत्तर-पूर्व में विकास का यह परिवर्तन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नॉर्थ-ईस्ट के प्रति असीम स्नेह को दर्शाता है. कांग्रेस के वर्षों के कुशासन के कारण उत्तर-पूर्व विकास के मामले में पिछड़ गया था, उसे पुनः विकास के रास्ते पर लाने का कार्य हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कार्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ क्षेत्र के चिकित्सा विज्ञान की पद्धतियाँ अति प्राचीन है और यहाँ की औषधीय वनस्पतियों में विपुल संभावनाएं पड़ी हुई है. इन संभावनाओं का दोहन करने के लिए भी सरकार को आगे बढ़ना चाहिए. मैं श्री जितेन्द्र सिंह से कार्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ के औषधीय गुण वाली वनस्पतियों पर एक रिसर्च डेवलपमेंट सेंटर बनाने का भी आग्रह करता हूँ. उन्होंने कहा कि 2011 में कांग्रेस की सरकार ने कार्बी और दिमासा भवन बनाने का वादा किया था लेकिन इस सपने को साकार करने का काम श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है. यहाँ रह कर कार्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ क्षेत्र के बच्चे देश और दुनिया को जानेंगे और विश्व के युवाओं से प्रतिस्पर्द्धा करने के लिए अपने आप को तैयार करेंगे जिससे इन दोनों सुदूर जिले के विकास का द्वार खुलेगा.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा उत्तर-पूर्व के विकास के लिए उठाये गए महत्वपूर्ण क़दमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा कि विगत पांच वर्षों में मोदी सरकार ने समग्र उत्तर-पूर्व के विकास के लिए ढेर सारे काम किए हैं. उन्होंने कहा कि 13वें वित्त आयोग के दौरान कांग्रेस की सरकार ने पूरे उत्तर-पूर्व के विकास के लिए महज 87,000 करोड़ रुपये दिए थे जबकि 14वें वित्त आयोग में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने 3,13,375 करोड़ रुपये की राशि दी जो कांग्रेस की यूपीए सरकार द्वारा प्रदत्त राशि की तुलना में लगभग 258% अधिक है. यही बताता है कि हमारे प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता क्या है? उन्होंने कहा कि एनईसी की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री श्री मोरारजी देसाई भाई जी के जाने के 40 वर्ष बाद पहली बार हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गए. इतना ही नहीं, उन्होंने एक ऐसी व्यवस्था शुरू की कि हर 15 दिन में उत्तर-पूर्व के किसी न किसी राज्य में एक केन्द्रीय मंत्री जाते हैं और वहां के विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं. आज लगभग पूरा उत्तर-पूर्व एवियेशन के नक़्शे पर है और एक साल बाद ही लगभग पूरा का पूरा उत्तर-पूर्व रेलवे नेटवर्क से भी जुड़ जाएगा. नॉर्थ-ईस्ट के सड़कों का चौड़ीकरण और बारिश से बचाने का काम भी मोदी सरकार ने किया है. डोनर मंत्रालय के तहत भी इन दोनों जिलों कार्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ में कई सारे कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि 2011 में ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एक बांस औद्योगिक पार्क बनाने की घोषणा की गई थी लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों से आज इसका निर्माण हुआ है और इसने कार्य करना भी शुरू कर दिया है.
गृह मंत्री ने कहा कि डोनर मंत्रालय ने कार्बी आंगलोंग में लगभग 153 करोड रुपए की लागत से 17 अलग-अलग योजनाओं की शुरुआत की है और मुझे इस बात की खुशी है कि इन सभी 17 की 17 योजनाओं पर काम शुरू हो चुका है. कार्बी आंगलोंग जिले में मेडिकल कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल डिग्री कॉलेज, गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, तारामंडल, मॉडल आवासीय पाठशाला, 100 बेड का गर्ल्स हॉस्टल और कार्बी पारंपरिक सांस्कृतिक हॉल का निर्माण सहित कई सारे कार्य हुए हैं. इसी तरह दिमा हसाओ जिले में भी स्किल डेवलपमेंट सेंटर, मीडिया सेंटर, आनंदराम बोहरा इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन, बागवानी कॉलेज, स्पोर्ट्स स्टेडियम, 220 बेड वला एक अत्याधुनिक सिविल अस्पताल, ट्रेनिंग स्कूल, रेजिडेंशियल स्टूडेंट्स हॉस्टल जैसे कई सारे कार्य हुए हैं. ये सारे काम इसलिए हो पाए हैं क्योंकि केंद्र में मोदी सरकार है और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वयं यह मानते हैं कि जनजातियों को विकास तक नहीं ले जाना है बल्कि विकास कार्यों को जनजातियों तक ले जाना है. इसी दृष्टिकोण का परिणाम है कि आज कार्बी और दिमासा भवन का शिलान्यास हुआ है.
श्री शाह ने कहा कि इन भवनों के साथ ही में असम भवन भी बनने वाला है. मेरा स्पष्ट मानना है कि उत्तर-पूर्व का सर्वांगीण विकास होना चाहिए - यहाँ गाँव-गाँव, घर-घर में शांति, विकास और समृद्धि तो आनी ही चाहिए, साथ ही उत्तर-पूर्व की पहचान और संस्कृति को भी बनाए रखना हमारा लक्ष्य है, हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का लक्ष्य है. मैं इतने सुदूर जिलों से आये हुए लोगों का हृदय से देश की राजधानी में स्वागत करता हूँ और आशा करता हूँ कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विकास यात्रा में ये दोनों क्षेत्र जुड़ कर एक मजबूत असम, एक मजबूत भारत के नवनिर्माण की नींव रखेंगे.